वीडियो: राहुल द्रविड़ की हुई कोच पद से छुट्टी, इस दिग्गज को BCCI ने बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच

इस साल टीम इंडिया को खूब क्रिकेट खेलनी है। जिसमें वर्ल्ड कप 2023, एशिया कप 2023 और एशियन गेम्स 2023 भी शामिल हैं। इसमें वर्ल्ड कप 2023 और एशियन गेम्स का आयोजन एक ही समय पर हो रहा है। यानी एक दिन में टीम इंडिया की 2 टीमें खेलती हुई दिख सकती हैं एक ओर एशियन गेम्स में टीम इंडिया खेल रही रही तो वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया दूसरा मुकाबला खेल रही होगी।

जब टीम 2 होंगी तो कोच भी 2 ही होंगे। यानी सीनियर टीम के साथ जहां राहुल द्रविड़ कोच बनकर जाएंगे तो वहीं एशियन गेम्स खेलने वाली टीम इंडिया के साथ BCCI नए खिलाड़ी को मुख्य कोच बनाकर भेज सकती है। आइए आपको बताते हैं कौन हो सकता है एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया का कोच।

VVS लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के नए कोच

वर्ल्ड कप 2023 के लिए जहां टीम इंडिया तैयारी कर रही है तो वहीं एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के लिए भी टीम इंडिया तैयारियों में जुटने जा रही है। इन दोनों ही बड़े ईवेंट की तारीखें आपस में टकरा रही हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को एक ही दिन में 2 टीम इंडिया खेलती हुई दिख सकती हैं।

वर्ल्ड कप 2023 की टीम में टीम के कोच होंगे राहुल द्रविड़ तो वहीं एशियन गेम्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में जो टीम खेलने जा रही है। उसके हेड के तौर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ‘वेरी वेरी स्पेशल’ केन नाम से जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण को भेजा जा सकता है। वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरू स्थिति नैशनल क्रिकेट अकेडमी के डायरेक्टर के पद पर हैं।

बतौर कोच रिकॉर्ड है शानदार

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के क्रिकेट ज्ञान पर किसी को कोई शक नहीं है। इसीलिए जब सौरव गांगुली BCCI के अध्यक्ष थे तब उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को आयरलैंड दौरे पर पहली बार टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाकर भेजा था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेली गई उस सीरीज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

इसके बाद इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने जब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी तो उसमें भी वीवीएस लक्ष्मण बतौर मुख्य कोच टीम इंडिया के साथ गए हुए थे। वहाँ भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। यानी बतौर कोच उनका रिकॉर्ड 100% जीत का है।