वीडियो: वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी भारत 15 सदस्यीय टीम, धवन-राहुल और रोहित की छुट्टी, बुमराह-धोनी की वापसी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बुरी तरह हारने के बाद अब टीम इंडिया इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट चुकी है। टीम इंडिया के पास इस साल ICC ट्रॉफी जीतने का ये आखिरी मौका है। वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया अपनी जी जान लगा देगी। BCCI भी इस बार कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी और वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक मजबूत टीम बनाएगी।

टीम को लगातार ICC के बड़े टूर्नामेंट में हार मिलने के कारण BCCI रोहित शर्मा से कप्तानी छीन सकती है। वहीं टीम से केएल राहुल की भी छुट्टी हो सकती है। तो वहीं एमएस धोनी को टीम के साथ वापस जोड़ा जा सकता है। आइए जानते हैं भारत में होनेवाले वर्ल्ड कप के लिए कैसी होगी टीम इंडिया।

धवन-रोहित और राहुल होंगे बाहर

वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI एक मजबूत और संतुलित टीम बनाना चाहेगी। ऐसी टीम जिसके सभी खिलाड़ी 100% फिट हों और 100% कन्ट्रिब्यूट कर सके। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के पर्मानेंट रोहित शर्मा को टीम से बाहर किया जा सकता है। रोहित की फिटनेस और हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम में उनकी जगह को कमजोर कर सकती है।

इसके साथ ही शिखर धवन को भी वनडे सेटअप से बाहर रखा गया है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप में उनकी जगह टीम में नहीं दिख रही है। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज और स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह टीम में ईशान किशन को जगह दी जा सकती है।

बुमराह-धोनी की होगी वापसी

2023 के वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे थे। अब वो सफल सर्जरी करा कर वापस आ चुके हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के साथ एक बड़ा नाम भी जुड़ सकता है।

पूर्व दिग्गज कप्तान जिन्होंने 2011 का वर्ल्ड कप टीम इंडिया को जितवाया एमएस धोनी को भी टीम इंडिया से बतौर मेन्टर जोड़ा जा सकता है। आपको बता दें कि साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी बतौर मेन्टर जुड़े। हालांकि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya), रविंद्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक