वीडियो: वर्ल्ड कप से पहले 8 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया के भी 2 खिलाड़ियों का नाम शामिल

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाना है।

वहीं, वर्ल्ड कप से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट का संन्यास ले लिया है। बता दें कि, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले कई खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। जिसमें भारत से लेकर इंग्लैंड तक के कई खिलाड़ी शामिल है।

भारत के इन दो खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है। जिसमें टीम इंडिया के लिए खेल चुके मनोज तिवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि, मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को संन्यास लिया था और उन्होंने 8 अगस्त को अपना संन्यास वापस ले लिया था। वहीं, इसके अलावा दिल्ली के पुनीत बिष्ट ने 2 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बता दें कि, पुनीत बिष्ट ने 17 साल दिल्ली के लिए क्रिकेट खेला है।

फिन इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है। जिसमें सबसे बड़ा नाम है इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 31 जुलाई को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जबकि इसके अलावा इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वहीं, अब टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 4 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। जबकि इसके अलावा 14 अगस्त को तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने संन्यास का ऐलान किया है।

इन दो खिलाड़ियों ने भी किया संन्यास का एलान

बता दें कि, इसके अलावा भी दो खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है जिसमें एक नाम श्रीलंका के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज वानिंदु हसरंगा का है। बता दें कि, वानिंदु हसरंगा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और इसकी जानकारी उन्होंने 15 अगस्त को दी। वहीं, इसके अलावा नेपाल टीम के दिग्गज खिलाड़ी ज्ञानेंद्र मल्ला ने 4 अगस्त को संन्यास से ऐलान किया था।