वीडियो: 3 खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 में ना भेजकर, अजीत अगरकर ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 का काउन्ट्डाउन लगभग शुरू हो चुका है। वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब बस ही महीने बचे हैं। 5 अक्टूबर से इस क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया के लिए ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का एक अच्छा मौका है। टीम इंडिया ने साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी का को खिताब अपने नाम किया था।

वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जाने वाले खिलाड़ियों के नामों के खुलासे अभी नहीं हुए हैं लेकिन कौनसे खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नहीं दिखेंगे इस बाट का खुलासा हो गया। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 3 तीन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया है जो टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में।

अजीत अगरकर ने कहीं और भेजे 3 खिलाड़ी अब वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हाल ही में एशियन गेम्स के लिए टीम चुनी है। एशियन गेम्स 2023 का आयोजन इस साल चीन में हो रहा है। इस बार इसमें क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। 28 सितंबर से एशियन गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे।

जिसके लिए 14 जुलाई को टीम इंडिया का भी ऐलान हो गया है। क्योंकि 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का भी आयोजन होना है तो ऐसे में जो खिलाड़ी एशियन गेम्स के लिए चुने गए हैं। वो वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अजीत अगरकर ने एशियन गेम्स में ऐसे 3 खिलाड़ी भेजे हैं जिनका वर्ल्ड कप 2023 खेलना बनता था।

अर्शदीप सिंह

भारत के लिए 2022 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले 24 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंगह पिछले टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के रेगुलर हिस्सा थे। लवकीन वर्ल्ड कप 2022 के बाद से उन्हें टीम से एकदम दरकिनार कर दिया गया है। अर्शदीप सिंह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई टी-20 सीरीज में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखे थे।

इसी बीच टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता ने एशियन गेम्स 2023 खेलने के लिए अर्शदीप सिंह को चीन भेजने का फैसला कर लिया है। यानी वो वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे जो कि टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि अर्शदीप सिंह नैचचुरल स्विंग गेंदबाज हैं और ऐसे गेंदबाज भारत में अभी बेहद कम है।

यशस्वी जायसवाल

21 साल के यशस्वी जायसवाल फिलहाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं। जहां अपने डेब्यू मुकाबले में ही उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है। यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एशियन गेम्स 2023 की टीम में जगह दी है।

यानी यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यशस्वी टॉप ऑर्डर में टीम को वैराइटी देते हैं और तेज खेलने में भी वो बिल्कुल नहीं चूकते। ऐसे में अगर यशस्वी एशियन गेम्स में नहीं जाते यो यकीनन ही वो वर्ल्ड कप 2023 की टीम का हिस्सा हो सकते थे।

वाशिंगटन सुंदर

एक समय तक टीम इंडिया के लिए लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर पिछले काफी समय से टीम इंडिया में नहीं है। इसी बीच वो चोट से भी झूझते रहे हैं। अभी इसी साल वाशिंगटन सुंदर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में बल्ले से अपनी उपयोगिता साबित की थी।

इसके साथ ही वो शुरुआती ओवर से लेके बीच के ओवरों में रनों के बहाव को भी बखूबी रोकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है ऐसे में वाशिंगटन सुंदर टीम में एक शानदार स्पिन ऑल राउंडर की भूमिका निभा सकते थे।वाशिंगटन सुंदर चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 की टीम का हिस्सा होंगे।