वीडियो: 49 चौके 19 छक्के, पृथ्वी शॉ ने वनडे क्रिकेट के तोड़े सारे रिकॉर्ड, 429 रन ठोक रच दिया इतिहास

भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. पृथ्वी शॉ काफी लंबे से एक ख़राब फॉर्म के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे थे और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया था.

आईपीएल 2023 में भी पृथ्वी शॉ ने काफी ख़राब प्रदर्शन किया था जिसके वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि, पृथ्वी शॉ ने काउंटी क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया है.

वनडे क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने ठोके 429 रन

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है और वो नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम के तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. शॉ ने अब तक नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम के तरफ से 4 काउंटी मुकाबले खेले हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड क्रिकेट में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए वनडे में 429 रन बनाए हैं.

दरअसल, शॉ ने अपना पहला काउंटी मुकाबला ससेक्स की टीम के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया था. उस मुकाबले में उन्होंने केवल 26 रन बनाए थे. हालांकि, पृथ्वी शॉ ने अपना दूसरा मुकाबला समरसेट के खिलाफ खेलते हुए 244 रन की शानदार पारी खेली थी इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे मुकाबले में डरहम के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 125 रन की पारी खेली थी. वो अब तक इस टूर्नामेंट की 4 पारियों में 143 की औसत व 152.67 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ कुल 429 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह 49 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं.

कुछ ऐसा है पृथ्वी शॉ का इंटरनेशनल करियर

पृथ्वी शॉ के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए अब तक कुल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें टेस्ट के 5 मुकाबलों के 9 पारियों में उन्होंने 42 की औसत से 339 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे के 6 मुकाबलों के 6 पारियों में 31 की औसत से 189 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में शॉ ने अब तक केवल 1 मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने केवल 1 रन बनाए हैं.