वीडियो: 6,6,6,6,6,6.. 24 चौके 6 छक्के, धोनी ने मचाया कोहराम, बैजबॉल अंदाज में खेलते हुए ठोक डाले 224 रन

भारत के इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों की सूची जब भी बनेगी उसमें सबसे पहला नाम होगा एमएस धोनी का। एमएस धोनी भारत में अब बस एक क्रिकेटर तक ही सीमित नहीं रह गए हैं। लोगों का उनसे भावनात्मक लगाव भी हो गया है। एमएस धोनी ने हाल ही में आईपीएल 2023 में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया था।

फैंस आईपीएल में उनकी एक झलक को देखने के लिए पूरे साल बेताब रहते हैं। अब धोनी एक बार फिर अगले आईपीएल सीजन पीली जर्सी में दिखाई देंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी टेस्ट क्रिकेट की अबतक की सबसे बड़ी पारी खूब वायरल हो रही है, जिसमें धोनी ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। आइए जानते हैं धोनी की शानदार पारी के बारे में।

धोनी ने ठोके शानदार 224 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में चेन्नई में बोरदे-गावस्कर सीरीज का पहला मैच खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान माइकल क्लार्क के शानदार 130 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 380 रन बनाए।

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम किन शुरुआत अच्छी नहीं हुई। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज मात्र 12 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए । चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 81 रनों की पारी खेली। उनके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 107 रन की शतकीय पारी खेली।

लेकिन मैच में असली मज़ा आया जब धोनी बल्लेबाजी करने आए। धोनी ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलके 9वें विकेट के 140 रन की साझेदारी की। टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने 265 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और शानदार 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 224 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया जीती, धोनी बने मैन ऑफ द मैच

टीम इंडिया के तीसरी पारी में धोनी के 224, कोहली के 107 और सचिन के 81 रनों के बदौलत पहली पारी में 572 रन बनाए। तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 242 रनों पर ही सिमट गई। चौथी पारी में टीम इंडिया के सामने 50 रनों का टारगेट था। जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट गँवाकर ही हासिल कर लिया। शानदार 224 रनों की पारी के चलते एमएस धोनी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।