वीडियो: T20I में कोहली-बाबर से भी खतरनाक है ये बल्लेबाज, 75 की औसत से बना रहा रन, जड़ चुका लगातार 2 शतक

टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों का सिक्का चलता है लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो सबसे तेज शैली के क्रिकेट में बाबर आजम और विराट कोहली से भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा है. टी-20 क्रिकेट में ये खिलाड़ी 75 की औसत से बल्लेबाजी कर रहा है. इस खिलाड़ी के खतरनाक अंदाज के बल्लेबाजी को देखने के बाद से अब हर कोई इस खिलाड़ी की तारीफ कर रहा है.

कोहली और बाबर से भी खतरनाक बल्लेबाज हैं गुस्‍ताव मैकियोन

गुस्‍ताव मैकियोन एक युवा खिलाड़ी है जो कि फ्रांस की टीम के टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. गुस्‍ताव मैकियोन के बल्लेबाजी को देखने के बाद से आप भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगेंगे. टी-20 जैसे क्रिकेट में शतकीय पारी खेलना काफी ज्यादा मुश्किल माना जाता है और वहीं गुस्‍ताव मैकियोन ने अब तक टी-20 क्रिकेट में केवल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक जड़ दिए हैं.

गुस्‍ताव मैकियोन के टी-20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 75 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 377 रन बनाए हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गुस्‍ताव मैकियोन 2 बार शतकीय पारी खेल चुके हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 5 मुकाबलों के 4 इनिंग में 6.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं.

इस मामले कोहली-बाबर से हैं बहुत आगे

वहीं बात करें विराट कोहली के बारे में तो उन्होंने अपने करियर में अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 115 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 1 बार शतकीय पारी खेला हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अब तक अपने करियर में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के कुल 104 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 बार शतकीय पारी खेली है. ऐसे में देखा जाए तो गुस्‍ताव मैकियोन विराट कोहली और बाबर आजम से ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने केवल 5 मुकाबलों में ही 2 बार शतक जड़ दिया है.