वीडियो: ईशान किशन ने उतारा विराट कोहली की नक़ल, श्रेयस, हार्दिक और गिल ने लिए विराट के मजे, जीत की ख़ुशी हुई दुगुनी

मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी की अगुआई में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा । जहाँ मौका भी खास था और दस्तूर भी । जहां मैजिकल मिया भाई सिराज ने कमल कर दिया । एक ओवर में 4 विकेट लेकर उन्होंपने तूफान मचा दिया । टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए. हार्दिक पंड्या को 3 जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला. सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने चटकाए । वहीँ मैच खत्म होने के साथ ईशान किशन ने विराट की नक़ल कर के दिल जीत लिया ।

ईशान और गिल ने 37 गेंद में दिला दी जीत
जीत के लिए 51 रन का पीछा करने उतरी गिल और ईशान की जोड़ी ने आने के साथ तेज रन बनाये , जहाँ गेंदबाज़ों को सेट होने का मौका ही नहीं दिया । ईशान किशन ने गेंद पर रन और गिल ने गेंद पर रन बनाये । जहाँ विनिंग रन ईशान किशन के बल्ले से आये ।

आठवीं बार एशिया कप पर कब्ज़ा

आपको बता दें की यह आठवीं दफा था जब भारत ने एशिया कप पर कब्ज़ा किया , वहीँ रोहिर शर्मा की अगुवाई में दो बार भारत ने एशिया कप जीता ।

जीत के बाद ईशान ने किया विराट की कॉपी
जीत के बाद तिलक वबरमा , विराट , श्रेयस और गिल एक साथ खड़े थे । जहाँ ईशान किशन ने विराट कोहली की कॉपी कर समा बांध दिया । जान विराट कोहली के मजे श्रेयस और गिल लेते नज़र आये । ईशान की जबरदस्त कॉपी ने विराट को भी हिरानी में डाल दिया ।