वीडियो: कोहली ने रविन्द्र जडेजा को मारी जोरदार लात, विराट की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल

कोलंबो के मैदान पर एशिया कप (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच खेला गया। फाइनल मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम मात्र 50 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया और 10 विकेट से जीत हासिल कर 8वीं बार एशिया कप की चैंपियन बनी। वहीं, चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखे। जबकि इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने साथी खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लात मारते हुए दिखाई दिए।

विराट कोहली ने मारी जडेजा को लात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और और मौजूदा समय के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली एशिया कप में चैंपियन बनने के बाद काफी खुश दिखे। एशिया कप में विराट कोहली की बल्लेबाजी तो नहीं देखने को मिली लेकिन कोहली की मैदान पर एक बार फिर शरारत जरूर देखने को मिली। बता दें कि, जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सभी खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी लेते हुए देख रहे थे और इस दौरान विराट कोहली ने अपने बगल में खड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को लात मार दी। जडेजा का इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं था। हालांकि, वीडियो को देखकर ऐसा ही माना जा रहा विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में रविन्द्र जडेजा को लात मारी है।

विराट कोहली अब दिखेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद अब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी मैच 27 सिंतबर को खेला जाना है। वहीं, इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा।