वीडियो: खुली आँखों से सपने देख रहा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, भारत को विश्व कप फाइनल में धूल चटाने का किया दावा

विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इस विश्व कप में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है। सबका यही मानना है कि भारत भले ही विश्व कप हार जाए लेकिन पाकिस्तान से नहीं हारना चाहिए।

ये जूनून सिर्फ फैंस के भीतर ही नहीं है बल्कि खिलाड़ियों के भीतर भी है। पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने तो यहाँ तक कह दिया है कि वो फ़ाइनल में भारत को धूल चटा देगा। आइये जानते हैं, किसने ऐसा कहा है ?

खुली आँखों से सपने देख रहा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तगड़ी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के पास मजबूत खिलाड़ी हैं और परिस्थितियां ही उन्हें मजबूत बनाती हैं। इसी बीच पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम का मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तान के आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद के चरणों में आगे बढ़ने की संभावना है और वे फाइनल में भी जगह बना सकते हैं। वसीम का मानना है कि विश्व कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान की टीम भारत को जरूर धूल चटाएगी और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास दोहराएगी।

इमाद वसीम का बयान

गौरतलब है कि इमाद वसीम 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फ़ाइनल का हिस्सा थे। इसी पर उन्होंने कहा, ‘भारत में भारत को हराना एक कठिन काम है और एक दिवसीय क्रिकेट में एशियाई परिस्थितियों में पाकिस्तान को हराना और भी कठिन है। मैं जो देख रहा हूं वह यह है कि पाकिस्तान और भारत टूर्नामेंट में आगे बढ़ सकते हैं। हम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देख सकते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह पक्षपातपूर्ण नहीं है कि पाकिस्तान और भारत को (फाइनल) खेलना चाहिए। बात यह है कि वे बहुत मजबूत हैं – भारत और पाकिस्तान में वनडे क्रिकेट पिछले डेढ़ साल से अच्छा कर रहा है। इसलिए मैं वास्तव में उत्साहित हूं (यह देखने के लिए) कि पाकिस्तान अफगानिस्तान सीरीज, एशिया कप और विश्व कप में कैसा खेलेगा ?’

बता दें कि वनडे विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में भिड़ेंगी।