वीडियो: पंत-राहुल को चोटिल देख भर आया धोनी का दिल, देश के खातिर स्टोक्स की तरह करेंगे संन्यास से वापसी!

टीम इंडिया के चयनकर्ता इस समय एक एमएस धोनी जैसे अच्छे मिडल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज की खोज में है। ऋषभ पंत और केएल राहुल चोटिल है जिसके चलते टीम इंडिया के पास एक अनुभवी मिडल ऑर्डर विकेटकीपर का विकल्प नहीं है।

ऐसे में जिस तरह इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में संन्यास से वापसी किया है, इसी तरह अगर धोनी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास से वापसी करते है तो इससे भारतीय टीम में मिडल ऑर्डर विकेटकीपर की परेशानी खत्म हो जाएगी।

स्टोक्स कर रहे है इंग्लैंड के लिए संन्यास से वापसी

इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन बीते दिनों स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी करने का फैसला कर लिया है। यानी अब वो इंग्लैंड की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड के व्हाइट बॉल के कप्तान जोस बटलर के कहने पर बेन स्टोक्स ने सन्यास से वापसी करने का ऐलान किया है। जिसके बाद उनका नाम इंग्लैंड के संभावित वर्ल्ड कप टीम में भी रखा गया है।

धोनी वापसी से टीम इंडिया को मिलेगा लाभ

एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास लिया था। लेकिन धोनी अभी भी आईपीएल के हिस्सा हैं। इस साल आईपीएल में एमएस धोनी जब भी बल्लेबाजी करने आए तब उन्होंने अपनी टीम CSK के लिए अहम और बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद से टीम इंडिया के प्लेइंग 11 को बैलेंस करने के लिए मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर की तलाश है।

वैसे तो पंत और राहुल के बाद टीम इंडिया के पास विकेटकीपर के रोल के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन का विकल्प मौजूद है लेकिन ईशान किशन के पास मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव नहीं है वही संजू सैमसन का हालिया फॉर्म काफी ख़राब है।

ऐसे में टीम इंडिया के चयनकर्ता मिडिल आर्डर के एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में हैं और अगर धोनी संन्यास से वापसी करते है तो वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर विकेटकीपर की कमी को पूरा कर सकते हैं और उनके अनुभव का फायदा उठाकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमा सकती है।