वीडियो: भारतीय फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़, 20 अगस्त को एक साथ 6 भारतीय खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान

इंडियन क्रिकेट टीम का एशिया कप 2023 ( Asia Cup) के लिए सिलेक्शन 20 अगस्त को होने जा रहा है। उम्मीद यही है कि भारतीय टीम जो एशिया कप के लिए सिलेक्ट होगी और जो वर्ल्ड कप 2023 के लिए सिलेक्ट होगी वो लगभग-लगभग एक जैसी ही दिखाई देगी। इसी चलते आज हम आपको ऐसे 6 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे है जो 20 तारीख को वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है।

बहुत दिनों से मिल है वनडे क्रिकेट में मौका

भारत के कुछ अनुभवी खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, इशान्त शर्मा को वन डे क्रिकेट में लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिली है। इसी चलते यह खिलाड़ी 20 तारीख को वन डे क्रिकेट से सन्यास लेकर आईपीएल या अन्य विदेशी लीग में खेल सकते है। इशान्त शर्मा के द्वारा तो हाल ही में वेस्ट इंडीज सीरीज में JIO Cinema के शो पर अपने फ्यूचर प्लान के ऊपर बात करते हुए बताया था कि वो अब कुछ साल विदेशी लीग में जाकर खेलना चाहते है।

आइए जानते है कौन हो सकते है वो खिलाड़ी ?

शिखर धवन

शिखर धवन पिछले वर्ष हुए बांग्लादेश सीरीज के बाद से टीम इंडिया से बाहर है। शिखर धवन ने बांग्लादेश के उस सीरीज में खेले तीनों मैच में 7, 8,2 रन बनाए थे। जिसके बाद उन्हे अगले सीरीज जो श्रीलंका के साथ थी उससे बाहर कर दिया गया था। शिखर धवन की जगह पर भारत ने शुभमन गिल को मौका दिया और उन्होंने इस मौके का खूब फायदा उठाया। जिसके चलते वर्ल्ड कप की टीम में शुभमन गिल ने अपनी जगह को पक्का कर लिया है। ऐसे में शिखर धवन का टीम में वापिस से चांस मिलन असंभव ही दिखाई देता है।

भुवनेश्वर कुमार

भूवेश्वर कुमार ने अपनी आखिरी वन डे सीरीज भारत के लिए पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली थी। जिसके बाद उन्हे भारत की टीम से t20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने का भी मौका मिला लेकिन वर्ल्ड कप के बाद हुए न्यूज़ीलैंड t20 के बाद से उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया है। अब ऐसा जान पड़ता है कि टीम और चयनकर्ता दोनों ही अन्य विकल्प की तरफ जाना चाहते है जिससे देखकर यह कहा जा सकता है कि अब भूवेश्वर कुमार को वनडे क्रिकेट में मौका शायद ही प्राप्त हो।

उमेश यादव

उमेश यादव को काफी समय से केवल एक प्रारूप का ही खिलाड़ी माना जा रहा है। उमेश यादव ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2018 में खेल था। इसके बाद से उमेश यादव को अधिकतर टेस्ट मैच में ही खिलाया जाता है। ऐसे में उमेश यादव को वनडे क्रिकेट में वापसी करना काफी मुश्किल ही दिखाई देता है।

इशान्त शर्मा

इशान्त शर्मा ने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच से अधिक खेले है। कपिल देव के बाद वो एक मात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने ऐसा कारनामा भारत के लिए किया है। इशान्त शर्मा की बात करे तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में खेला था। जिसके बाद से उन्हे वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी कारण से 20 अगस्त को इशान्त शर्मा भी वनडे से संन्यास लेने का फैसला ले सकते है।

केदार जाधव

केदार जाधव एक समय भारत के लिए स्टार प्लेयर के रूप में अपनी जगह बनाते थे। वो भारत के लिए बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल किया करते थे। केदार जाधव ने भारत के लिए अपना आखिरी वन दे मैच साल 2019 में वेस्ट इंडीज के साथ खेला था। हाल में उनका आईपीएल का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं है। जिसके कारण से उनके टीम में वापसी करने के आसार काफी कम दिखाई देते है।

रविचंद्रन आश्विन

अगर आप इस लिस्ट में रविचंद्रन आश्विन का नाम देखकर ढंग है तो आपको ऐसा नहीं लगना चाहिए। आश्विन ने भारत के लिए अपना आखिरी वन दे साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। उसके बाद से उन्हे वनडे क्रिकेट में खेलने का कोई खास मौका नहीं मिला है। इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए हम यह कह सकते है कि एशिया कप के टीम सिलेक्ट होने के बाद रविचंद्रन आश्विन वनडे से सन्यास का ऐलान कर सकते है।