वीडियो: मैदान पर वापसी करते ही ऋषभ पंत ने जड़ा धोनी के तरह हेलिकॉप्टर सिक्स, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे और बुरी तरह चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। वहीं, अब एक्सीडेंट के 8 महीने बाद ऋषभ पंत मैदान पर दोबारा वापसी करते हुए दिख रहे हैं।बता दें कि, ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।

वहीं, अब ऋषभ पंत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ठीक पहले क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और एक शानदार छक्का लगाया है।

धोनी की अंदाज में लगाया ऋषभ पंत ने छक्का

टीम इंडिया के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नेशनल क्रिकेट एकेडेमी में इस समय रिहैब कर रहे हैं और फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करने की तैयारी में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऋषभ पंत टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की अंदाज में छक्का लगाया है। बता दें कि, ऋषभ पंत ने गुड लेंथ की गेंद को फ्लिक करते हुए हेलीकाप्टर शॉट लगाया और गेंद स्टेडियम पार जाकर गिरी। वहीं, यह वीडियो ऋषभ पंत के फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट ज़रिए में कर सकते हैं वापसी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम में साल 2024 में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, टीम इंडिया को जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में ऋषभ पंत वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, ऋषभ पंत एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, बीसीसीआई मेडिकल टीम के हिसाब से ऋषभ पंत को अभी फिट होने में चार महीने का वक्त लग सकता है।