वीडियो: रोहित-विराट ने उड़ाया लंका का मजाक, तो दासुन शनाका के चेहरे पर पसरा मातम, भारत की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

भारत और श्रीलंका (IND vs SL Final) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने आठवीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम करने में सफल रही. इस एतिहासिक जीत के बाद ग्राउंड पर भारतीय खिलाड़ी खुलकर जश्न मनाते हुए नजर आए. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंकाई टीम का मजाक उड़ाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Virat Kohli ने श्रीलंका का उड़ाया मजाक

श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप के पूरा टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन भारतीय टीम के दबाव श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बिखर गई और सिर्फ 50 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस मैच को भारत ने 10 विकेट से आसानी से जीत लिया.

इस मैच मिली जीत के बाद खिलाड़ियों का जश्न मनाना तो बनता था. मैज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर जमा हुए. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी एक साथ नजर आए. इन दोनों खिलाड़ियों ने हस्ते हुए श्रीलंकाई टीम का मजाक उड़ाया. जबकि कप्तान दासुन शनाका काफी निराश नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


एशिया कप की जीत के जश्न में डूबे भारतीय खिलाड़ी

एशिया कप 2023 का 8वीं बार टाइटल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह जश्न में डूबे हुए नजर आए. जैसे ही एशियन क्रिकेट के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप की चमचमाती ट्रॉफी जैसी थमाई. वैसे खिलाड़ियों ने फुल जोश में इस खास मोमेंट चीयर किया. इस दौरान पहली बार एशिया कप में हिस्सा बने तिलक वर्मा ने टॉफी के साथ जमकर फोटों खींचवाए. विराट कोहली सिराज, ईशान किशन ने सबसे आगे युवा खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए.