वीडियो: विराट कोहली की कप्तानी में जिताए कई मुकाबले, लेकिन हार्दिक ने कप्तान बन बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का करियर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं और कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीताया है। वहीं, एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी है जो की विराट कोहली की कप्तानी में लगातार टीम में बना हुआ था लेकिन कोहली की कप्तानी के बाद इस खिलाड़ी को टीम में अब बहुत ही कम मौके मिलते हैं।

हम बात कर रहे हैं भारतीय स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जिन्हें लगातार टीम से बाहर रखा जा रहा है और टीम में जगह नहीं नहीं मिल रही है। जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भी कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है।

लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं कुलदीप यादव

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए साल 2019 में वर्ल्ड कप खेलने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने कई मैच टीम इंडिया को जिताए हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 में भी कुलदीप यादव को जगह मिलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि, कुलदीप यादव को पिछले कुछ समय से बहुत ही कम मौके मिले हैं।

विराट कोहली की कप्तानी में मिलता था मौका

साल 2017 में चैंपियन ट्रॉफी में मिली हार के बाद कुलदीप यादव को विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया में शामिल किया गया और उन्हें लगातार मौके दिए गए। कुलदीप यादव ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन जबसे विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दिया है उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। वहीं, हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी टी20 सीरीज में करते हैं लेकिन उनकी कप्तानी में में भी कुलदीप यादव को मौका नहीं मिल रहा है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं।