वीडियो: शाहीन अफरीदी ने फोड़ा बल्लेबाज का सिर, 150 kmph की गेंद लगने के बाद मरते-मरते बचा श्रीलंकाई बैटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है जहां टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के लिए पाकिस्तान टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है।

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गाले के मैदान पर खेला जा रहा है।

पहले मुकाबले में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, 16 जुलाई से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खेला जा रहा है। जबकि इस मुकाबले में पाक टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shahin Afridi) ने अपनी तेज गति से श्रीलंका के बल्लेबाज को घायल कर दिया है।

शाहीन अफरीदी ने किया बल्लेबाज को घायल

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे है पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शानदार फॉर्म में दिखे। शाहीन अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए दिखे। जबकि श्रीलंका टीम के स्पिनर गेंदबाज प्रभात जयसूर्या जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक खतरनाक बाउंसर से घायल कर दिया।

जिसके बाद प्रभात जयसूर्या घायल हो गए और मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। वहीं, बाउंसर गेंद पर घायल हुए प्रभात जयसूर्या को काफी गंभीर चोट लगी लेकिन उसके कुछ देर बाद वह ठीक हो गए और दोबारा मैच शुरू किया। वहीं, प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में 29 गेंद खेली और 4 रन बनाए।

श्रीलंका पहली पारी में 312 रनों पर सिमटी

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम दूसरे दिन पहले सत्र में 312 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने शानदार शतक लगाया और 122 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने ने भी 64 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान टीम की तरफ से शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और नसीम शाह तीनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि आगा सलमान ने 1 विकेट झटका।