वीडियो: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शिखर धवन कप्तान, 5 गेंदबाजों को बड़ा मौका

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के टूर पर है और इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलना है। जबकि इस बीच बीसीआई ने टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले सीरीज का ऐलान कर दिया है।

वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका के भारतीय टीम जा रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को कुल 8 मैच खेलने हैं जिसमें 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जायेगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होनी है और इस दौरे के लिए जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दी जा सकती है। जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।

शिखर धवन को बनाया जा सकता है कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। जबकि अफ़्रीकी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। जबकि टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज में भारतीयसलामी बल्लेबाज शिखर धवन कर सकते हैं।

क्योंकि, रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए इस समाया लगातार खेल रहे हैं और उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की उपकप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कर सकते हैं।

इन 5 गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 5 ऐसे तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है जो की पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि, साउथ अफ्रीका में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी और इसके चलते टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ युवा युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है। जिसमें उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चहर और हर्षित राणा को टीम में चुना जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सुर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चहर और हर्षित राणा।