वीडियो: 19 जुलाई को भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें ये महामुकाबला

टीम इंडिया (Team India) की एक टुकड़ी इस समय श्रीलंका में है जहाँ एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट खेला जाना है। श्रीलंका में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम मजबूत स्तिथि में हैं और एक मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर विराजमान है। वहीं, आज इंडिया ए और नेपाल ए के बीच मुकाबला खेला जाना है जबकि 19 जुलाई को महामुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है। ऐसे में आइये जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कहाँ देख सकते हैं ?

IND A vs PAK A, LIVE TELECAST

एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की तगड़ी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। ये महामुकाबला 19 जुलाई को श्रीलंका में खेला जाएगा। यश ढुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा था। अब देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है ?

IND A vs PAK A का मैच कब खेला जाएगा?

IND A vs PAK A का मैच बुधवार यानी 19 जुलाई को खेला जाएगा।

IND A vs PAK A का मैच कहां खेला जाएगा?

IND A vs PAK A का मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा।

कितने बजे होगा टॉस ?

IND A vs PAK A का मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दिन के 1:30 बजे होगा।

IND A vs PAK A का मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

IND A vs PAK A का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा।

कहाँ देख सकते हैं यह मैच ?

IND A vs PAK A के बीच होने वाली इस रोमांचक मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर होगा। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर होगी।