वीडियो: 2011 का वर्ल्ड कप विनर बन रहा टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता, अब पर्ची खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद से BCCI लगातार एक मुख्य चयनकर्ता के खोज में है क्योंकि एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा ने भारतीय क्रिकेट और BCCI से जुड़ी कई प्राइवेट बाते लीक कर दी थी जिसके बाद से उन्हें अपने पद से इस्तिफा देना पड़ गया था. इसी वजह से अब BCCI एक मुख्य चयनकर्ता की खोज कर रही है और इसके लिए BCCI ने कई खिलाड़ियों से बात भी की हैं. हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी हद तक चांस है कि BCCI मुख्य चयनकर्ता के पद पर वर्ल्ड कप 2011 के विजेता टीम के हिस्सा रहे खिलाड़ी को बैठा सकती है.

ये हैं टीम इंडिया के चयनकर्ता

दरअसल, BCCI नार्थ जोन से टीम इंडिया का चयनकर्ता ढूंढ रहा हैं क्योंकि BCCI की कमेंटी CSC की नियमों के मुताबिक 5 चयनकर्ता की टीम होती है जिसमें से एक को मुख्य चयनकर्ता बनाया जाता है और ये जो पांच चयनकर्ता पुरे भारत के 5 जोन से आते हैं. जो कुछ इस प्रकार है- ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, नार्थ जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन

फिलहाल चयनकर्ता के लिस्ट नोर्थ जोन के चयनकर्ता की कमी है क्योंकि शिव सुंदर दास सेंट्रल जोन से हैं सुब्रतो बनर्ज ईस्ट जोन से हैं सलिल अंकोला वेस्ट जोन से हैं तो वहीं श्रीधरन शरथ साउथ जोन से हैं और इसी वजह से BCCI केवल नार्थ जोन के खिलाड़ियों की तलाश रही है. इस वक्त शिव सुंदर दास अंतरिम मुख्य चयनकर्ताओं के पद पर विराजमान हैं लेकिन सुत्रों की माने तो मुख्य चयनकर्ता नोर्थ जोन के चयनकर्ता को बनाया जा सकता है.

ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता

मिली जानकारी के अनुसार BCCI की कमेंटी CSC ने वर्ल्ड कप 2011 के विजेता टीम के खिलाड़ी को टीम इंडिया का चयनकर्ता बनाने के लिए अप्रोच किया है और BCCI को नोर्थ जोन का खिलाड़ी चाहिए तो ऐसे में 2011 के विजेता टीम के खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी नार्थ जोन के खिलाड़ी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ की टीम के मेंटर के रूप में काम करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं ऐसे में उनको CSC चयनकर्ता नहीं बनाएगा और वहीं आशीष नेहरा भी आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कोच पद का पदभार संभाल रहे हैं और इस वजह से उन्हें भी टीम में मौका नहीं मिलेगा.

इसके अलावा हरभजन सिंह जो कि राज्यसभा के मेंबर हैं. ऐसे में नार्थ जोन के इन तीन खिलाड़ियों को BCCI की कमेंटी CSC चयनकर्ता नहीं बनाएगी. अगर CSC वर्ल्ड कप 2011 की टीम से चयनकर्ता बनाती है तो वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह में से कोई एक खिलाड़ी हो सकता है और अगर इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता बनाया जाता है तो पर्ची खिलाड़ियों की छुट्टी हो जाएगी.

चयनकर्ता के लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग सबसे आगे

BCCI के करीबी सुत्रों की माने तो अगर वर्ल्ड कप 2011 के विजेता टीम से चयनकर्ता का चुनाव किया जाता है तो युवराज सिंह के मुकाबले वीरेंद्र सहवाग के ज्यादा चांस हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात कि पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.