वीडियो: अपनी बीवी धनश्री के सामने गिड़गिड़ा कर रोए युजवेंद्र चहल, बोले- ‘प्लीज मुझे एक मौका दे दो’

टीम इंडिया के स्टार स्पीनर युजवेंद्र चहल अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए रहते हैं. चहल अपनी पत्नी धनश्री के वजह से भी जमकर सुर्खियां बटोरते हैं. दरअलल, धनश्री और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं और वो दोनों एक दूसरे के डांस पार्टनर भी हैं.

ऐसे में वो दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नज़र आते रहते हैं जिसको देखने के बाद से फैंस को लगता है कि उन दोनों के बीच कुछ चल रहा है और इसी वजह से चहल भी चर्चाओं के केंद्र में नज़र आते रहते हैं.

अपनी पत्नी के सामने गिड़गिड़ाए युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के स्टार स्पीन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा हाल ही में एक पॉडकास्ट दिया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युजवेंद्र चहल भारत के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनको टेस्ट टीम में अब तक मौका नहीं मिला है और हाल ही में दिए पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी पत्नी के सामने इस बात का जिक्र किया था.

युजवेंद्र चहल ने अपने पॉडकास्ट में अपनी पत्नी के सामने BCCI से टेस्ट टीम में मौका देने के लिए अपील करते हुए कहा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं एक टेस्ट खिलाड़ी हूं.’ बता दें कि BCCI से टेस्ट टीम में मौका देने के लिए अपील करते वक्त युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री के सामने भावुक नज़र आ रहे थे. हालांकि, अब देखना ये है कि क्या उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलता है या नहीं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा है अब तक का प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में वनडे के कुल 72 मुकाबले खेले हैं जिसके 69 इनिंग में उन्होंने 5.26 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 121 विकेट हासिल किए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में चहल ने अब तक कुल 75 मुकाबले खेले हैं जिसके 74 इनिंग में उन्होंने 8.13 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 91 विकेट हासिल किया है.