वीडियो: अब शायद कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत, सामने आई दिल दहला देने वाली वजह

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कुछ महीनों पहले एक कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे और उस एक्सीडेंट में पंत काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके वजह से अब तक टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हुई है. ऋषभ पंत चोटिल होने के वजह से अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएं हैं और सुत्रों की माने तो अब शायद कभी टीम इंडिया के लिए पंत नहीं खेल पाएंगे. आखिर क्या वजह है कि ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी काफी ज्यादा मुश्किल लग रही है आगे आपको इस लेख के जरीए बताने वाले हैं.

ऋषभ पंत अब दुबारा नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया के लिए?

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को कई बार अपने दम पर जीत दिलाई है और यही कारण है कि टीम से बाहर होने के बाद से फैंस उनकी वापसी जल्द से जल्द कराने की बात कर रहे हैं. हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत काफी बुरी तरीके से चोटिल हुए थे.

दरअसल, कार एक्सीडेंट में पंत का लिंगामेंट टूट गया था जिसके वजह से पंत को दौड़ने में और विकेटकीपिंग के लिए घुटनों पर बैठने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है. ऐसे में ऋषभ पंत शायद ही पहले जैसे खेल पाएंगे. पंत फिट होने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और घेरलू में अगर वो ख़राब प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी काफी ज्यादा मुश्किल है.

कुछ ऐसा है ऋषभ पंत का इंटरनेशनल करियर

ऋषभ पंत ने अपने करियर में अब तक टेस्ट के कुल 33 मुकाबले खेले हैं जिसके 56 इनिंग में उन्होंने 43 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2271 रन बनाए हैं. वनडे में पंत ने कुल 30 मुकाबले खेले हैं जिसके 26 इनिंग में उन्होंने 34 की औसत से 865 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उनके प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में कुल 66 मुकाबले खेले हैं जिसके 56 इनिंग में उन्होंने 22 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 987 रन बनाए हैं.