वीडियो: जय शाह की वजह इस खिलाड़ी को मिलता है टीम इंडिया में मौका, नहीं तो रणजी खेलने लायक भी नहीं

भारतीय टीम में शामिल होने का सपना हर एक क्रिकेट खिलाड़ी देखता है लेकिन टीम में हर किसी को जगह नहीं मिल पाती है वहीं भारतीय टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो काफी खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया में मौजूद है. ऐसे में कहीं न कहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर सवाल खड़े होते हैं क्योंकि इन खिलाड़ियों को टीम में मौका क्यों मिलता है? भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल काफी लंबे समय से एक ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी उनको टीम में मौका मिल रहा है और ऐसे में अब फैंस BCCI के सचिव जय शाह पर सवाल उठा रहे है.

खराब प्रदर्शन के बावजूद भी केएल राहुल को क्यों मिल रही जगह?

केएल राहुल काफी लंबे समय से एक खराब फॉर्म में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं और इसी वजह से अब BCCI पर सवाल उठ रहा है कि इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उनको टीम में मौका क्यों दिया जा रहा है? दरअसल, केएल राहुल आईपीएल के एक मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उनको WTC फाइनल की टीम से बाहर कर दिया गया था. जबकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे फॉर्म में हैं फिर भी उनको टीम में मौका नहीं मिल रहा है.

केएल राहुल के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने साल 2022 में टेस्ट के कुल 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 17 की औसत से बल्लेबाजी की थी. इतना ही नहीं साल 2023 में उन्होंने 2 मुकाबले खेले थे जिसके 3 इनिंग में केएल राहुल ने 12 की औसत से केवल 38 रन बनाए थे.

ऐसे में अब फैंस सवाल कर रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में इतने ख़राब औसत से बल्लेबाजी करने के बावजूद उन्हें WTC 2023 के फाइनल में टीम इंडिया में क्यों शामिल किया गया था? कई लोग तो केएल राहुल के इतने ख़राब प्रदर्शन के बाद कह रहे हैं कि वो रणजी खेलने के लायक भी नहीं हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा है केएल राहुल का प्रदर्शन

इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 47 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 33 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. वनडे में केएल राहुल ने 54 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 की औसत से 1986 रन बनाए हैं, तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक 72 मुकाबले खेले हैं और 37 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2265 रन बनाए हैं.