वीडियो: जल्द ही टीम इंडिया का हेड कोच बनेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, केएल राहुल का हैं सबसे बड़ा दुश्मन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के ऊपर जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी राहुल द्रविड़ बतौर टीम के हेड कोच थे और टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, अब एक और हार ने फिर से राहुल द्रविड़ के ऊपर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। जबकि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप तक कोच पद बने रहेंगे। लेकिन अगर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को हार मिलती है तो राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) को टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है।

वेंकटेश प्रसाद बन सकते हैं कोच

रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था लेकिन राहुल द्रविड़ के अंडर भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है और टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप और डब्लूटीसी फाइनल मुकाबला जीतने में नाकाम रही।

जबकि पिछले साल खेले गए एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया फाइनल मुकाबले से पहले ही बाहर हो गई थी। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होते ही उन्हें हटा दिया हेड कोच पद से हटा दिया जाएगा और पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया जा सकता है।

केएल राहुल के खिलाफ उगल चुके हैं वेंकटेश प्रसाद जहर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अभी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। लेकिन

आपको बता दें कि केएल राहुल पिछले कुछ समय से काफी खराब फॉर्म में चल रहे थे और इसके बाद भी केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह मिल रही थी। जिसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद अपने ट्विटर के जरिए केएल राहुल के ऊपर हमला बोला था और उन्हें टीम से बाहर करने की सलाह दी थी।