वीडियो: टीम इंडिया को मिला नया बुमराह, कातिलाना यॉर्कर से उखाड़ रहा स्टंप, 160kmph से तोड़ रहा बल्लेबाजों की हड्डियां

टीम इंडिया (Team India) में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज आए हैं। पिछले कुछ दशक में जहां भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। वहीं अब भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती है। भारतीय टीम ने अपनी तेज गेंदबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज हराई है। जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शामी भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों ने पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को संभाल रखा है।

वहीं आईपीएल के आने सेउमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी जैसे तेज गेंदबाज भी निकल कर सामने आए। वही पिछले कुछ समय से एक तेज तरीन गेंदबाज भारतीय सर जमीन पर अपने नाम का परचम लहरा रहा है हालांकि जिसके बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता है। लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं।

160 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं वसीम बशीर

जम्मू कश्मीर के 23 साल के तेज गेंदबाज वसीम बशीर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए रहते हैं। करीब 6 फुट लंबे दायें हाथ के तेज गेंदबाज वसीम बशीर की सबसे बड़ी खासियत उनकी तेज गेंदबाजी है। वसीम बशीर उन चंद गेंदबाजों में से हैं जो लगातार 160 kmph के करीब की रफ्तार से गेंदबाजी करने की महारत हासिल रखते हैं।

सोशल मीडिया पर उनकी घातक गेंदबाजी के कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं जिनमें वो खतरनाक तेज गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वसीम बशीर 160 kmph की रफ्तार से जब यॉर्कर फेंकते हैं तो बल्लेबाजों के स्टंप्स हवा में उड़ते हुए दिखाई देते हैं। उनकी घातक गेंदबाजी काएक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इरफान पठान ने की थी मदद
वसीम बशीर जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। वहीं उन्होंने अपनी सारी क्रिकेट खेली है अभी वो जम्मू कश्मीर की अन्डर 25 टीम का हिस्सा हैं। कुछ साल पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) जम्मू कश्मीर टीम के कप्तान और मेंटोर थे। जब इरफान पठान वहाँ मेंटोर थे तब उन्होंने जम्मू कश्मीर के कई युवा खिलाड़ियों की सहायता की थी।

इरफान पठान ने वहाँ वसीम बशीर को भी प्रैक्टिस करते हुए देखा था। इरफान पठान वसीम बशीर की शानदार तेज तरीन गेंदबाजी देख के काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने इसके बाद उनकी गेंदबाजी में काफी मदद की थी। इरफान पठान ने उन्हें स्विंग गेंदबाजी कैसे करते हैं इस बात के भी गुर दिए थे। जल्द ही उमरान मालिक के बाद एक और तेज गेंदबाज भारतीय टीम में खेलता हुआ दिख सकता है।