वीडियो: पाकिस्तान के लिए एशिया कप में काल बनेगा 21 साल का ये युवा खिलाड़ी, अकेले दम पर बाबर की सेना को करेगा चित

टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टीम इंडिया अभी टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जबकि इसके बाद टीम इंडिया को आयरलैंड के दौरे पर जाना है जहां टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

वहीं, इसके बाद 31 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेला जाना है और एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर कर रहा है। वहीं, एशिया कप में पाकिस्तान टीम को भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा एक युवा खिलाड़ी से भी निपटना होगा। जो की पाक टीम के लिए बहुत मुश्किल खड़ी कर सकता है।

बाबर आजम की टीम को अकेले दम पर देगा चित!

एशिया कप 2023 के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। जबकि हम जिस युवा खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है यशस्वी जायसवाल जो की अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर बाकी टीमों को सचेत कर दिए हैं। वहीं, एशिया कप में अगर यशस्वी जायसवाल को मौका मिलता है तो पाकिस्तान टीम के लिए खतरे की घंटी बज सकती है। क्योंकि, 21 साल के यशस्वी जायसवाल अकेले दम पर पाक टीम को मात दे सकते हैं।

वहीं, बाबर आजम की टीम को यशस्वी जायसवाल से बच कर रहना पड़ेगा। क्योंकि। यशस्वी जायसवाल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने एशिया कप में भी अपना फॉर्म बरकरार रखा तो पाकिस्तान के साथ-साथ बाकी टीमों के लिए भी बहुत दिक्कत हो सकती है।

यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में ही जड़ा शतक

आईपीएल 2023 में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की और 600 से ज़्यादा रन बनाए। जबकि आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी के दम पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया में जगह बना ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही मैच में यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।