वीडियो: बुमराह जैसे घातक गेंदबाज ने देश को दिया धोखा, भारतीय होकर ऑस्ट्रेलिया से खेल रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

आज के समय में क्रिकेट हर कोई खेलना चाहता है। हर क्रिकेटर के अंदर ख्वाहिश होती है कि वो एक दिन अपने देश के लिए खेले और टीम को कई मैच के साथ ट्रॉफी भी जिताए। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो अपने ही देश को धोखा देते हैं और अपनी ही टीम का साथ छोड़ देते हैं। ऐसे कई उदहारण देखे गए हैं। इस लिस्ट में भारतीय मूल के एक खिलाड़ी का नाम शामिल है, जिसने भारत को धोखा देकर ऑस्ट्रेलिया का दामन थाम लिया। ये खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह से भी घातक गेंदबाजी करता है। आइये जानते हैं, उस क्रिकेटर के बारे में।

इस गेंदबाज ने भारत को दिया धोखा

दरअसल, जिस क्रिकेटर की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम कोई नहीं बल्कि गुरिंदर संधु (Gurinder Sandhu) है, जो भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं। उनके माता पिता मूल रूप से भारतीय हैं। उनके माता -पिता का जन्म उत्तर पंजाब में हुआ था।

ब्लैकटाउन, न्यू साउथ वेल्स में पैदा हुए संधू एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं। उनके माता-पिता 1980 के दशक में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। मार्च 2013 में, संधू को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था। गुरिंदर संधू के बारे में बता दें ये जब छोटे थे तो पिज्जा डिलवरी का काम करते थे.

आईपीएल में खेल चुके हैं गुरिंदर संधु

गौरतलब है कि गुरिंदर संधु (Gurinder Sandhu) आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। साल 2015 में वो दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बने थे। उन्होंने तीन आईपीएल मैचों में 1 विकेट ही चटकाए। जनवरी 2015 में, संधू एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने और वे भी भारत के खिलाफ। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने दो ही वनडे मैच खेले जहाँ, गुरिंदर संधु (Gurinder Sandhu) को तीन विकेट हासिल हुए।