वीडियो: भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट जिसकी दीवानगी पूरे विश्व मे है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में बीसीसीआई के द्वारा की गई थी और शुरुआती सीजन में आईपीएल के अंदर 8 टीमों ने भाग लिया था। मौजूद समय में आईपीएल के अंदर 10 टीमें भाग लेती हैं। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसने कई खिलाड़ियों के भाग्य को चमकाया है तो कई खिलाड़ियों के करियर को गर्त में डाल दिया है। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही आईपीएल के खिलाड़ी कि जिसने हाल ही में संन्यास कि घोषणा की है।

पॉल वाल्थाटी ने किया संन्यास का ऐलान

आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो पंजाब किंग्स की तरफ से खेलता था। यह बात तब कि है जब पंजाब किंग्स का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था। आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने एक शतकीय पारी भी खेली थी। लेकिन उस पारी के अलावा इसने अन्य कोई बड़ी पारियाँ नहीं खेली थी। पंजाब किंग्स कि तरफ से शतकीय पारी खेलने वाला यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि पॉल वाल्थाटी है।

बहुत छोटा रहा पॉल वाल्थाटी का क्रिकेटिंग करियर

पॉल वाल्थाटी का क्रिकेटिंग करियर बहुत ही छोटा था। इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल होने के ज्यादा मौके नहीं दिए गए और जब इसे मौके दिए तो इंजरी के वजह से इसे टीम से बाहर होना पड़ता था। पॉल वाल्थाटी ने 5 प्रथम श्रेणी मैच, 4 लिस्ट ए मैच और महज 34 टी 20 मैच खेले हैं।

कुछ ऐसा रहा पंजाब किंग्स के इस प्लेयर का परफॉर्मेंस

पॉल वाल्थाटी ने अपने क्रिकेटिंग करियर मे खेले गए 5 प्रथम श्रेणी मैचों में 20 की साधारण औसत से 120 रन बनाए हैं और इस दौरान इनका सर्वाधिक स्कोर 56 रन रहा । बात करें अगर लिस्ट ए मैचों की तो इसमें पॉल वाल्थाटी ने 18.50 कि औसत से 74 रन बनाए हैं और इस दौरान इनका सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा है । टी 20 मैचों में भी पॉल वाल्थाटी का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं था और उन्होंने खेले गए 34 टी 20 मैचों में 23.57 कि औसत से 778 रण बनाए हैं और इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 120* रन रहा ।