वीडियो: रवि बिश्नोई की इस बेवकूफी से अस्पताल पहुंच जाते जसप्रीत बुमराह, चोटिल होते-होते बचे

भारतीय टीम अभी आयरलैंड के दौरे पर है और टीम यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच आज खेला जा रहा है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर रहे हैं।

आयरलैंड और इंडिया (IRE vs IND) के बीच पहला मैच डबलिन के मैदान पर खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 139/7 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं, आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया और चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह बाल-बाल चोटिल होने से बच गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रवि बिश्नोई की गलती से चोटिल से बुमराह चोटिल होने से बचे

डबलिन के मैदान पर खेले जा रहे पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई के चलते पहले टी20 मैच में एक बार फिर चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। बता दें कि, आयरलैंड की पारी के दौरान जब स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे तब उनकी गेंद पर आयरलैंड के बल्लेबाज ने शॉट जड़ा और गेंद के पीछे कप्तान जसप्रीत बुमराह भागे और इस बीच बॉउंड्री लाइन पर जसप्रीत बुमराह के सामने रवि बिश्नोई ने अचानक ड्राइव लगा दिए और जसप्रीत बुमराह ने उनके ऊपर से छलांग लगाकर अपने आप और बिश्नोई को बचाया।

जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले 11 महीने से कमर के चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। जबकि आयरलैंड के खिलाफ अपने वापसी मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और पहले ओवर में ही आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, मैच के 19 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मात्र 1 रन दिया। आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके।