वीडियो: रवि बिश्नोई की बेवकूफी से दोबारा अस्पताल पहुंच जाते जसप्रीत बुमराह, LIVE मैच में बड़ा हादसा होने से टला

लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आए। 18 अगस्त को डबलिन के मैदान पर भारतीय टीम का मुकाबला आयरलैंड से हुआ। मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में दोनों टीम के बीच ये मैच खेला गया। लेकिन इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चोटिल होने से बाल-बाल बचे। रवि बिश्नोई की लापरवाही के कारण जस्सी (Jasprit Bumrah) एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए।

चोटिल होने से बाल-बाल बचे Jasprit Bumrah

दरअसल, हुआ ये कि भारतीय टीम की पारी का 14वां ओवर वॉशिंगटन सुंदर लेकर आए। पांचवीं गेंद पर उनका सामना कर्टिस कैम्फर से हुआ। उन्होंने गुड लेंथ की गेंद डाली। इस गेंद पर बल्लेबाज ने ऑफ स्टंप पर संजू सैमसन के सिर के ऊपर से रैंप शॉट खेला। ऐसे में गेंद को बचाने के लिए जसप्रीत बुमराह दौड़े, लेकिन इसी बीच डीप स्क्वायर लेग पर खड़े रवि बिश्नोई ने डाइव लगा दी और तेज गेंदबाज के पैरों के सामने आ गए। हालांकि, जसप्रीत बुमराह उनके ऊपर से कूदते हैं और बाउंड्री के पार चले गए। लेकिन रवि बिश्नोई की इस लापरवाही के कारण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट लगने से बाल-बाल बच गए।

Jasprit Bumrah ने की शानदार गेंदबाजी

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में दो विकेट ले जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। इनके अलावा रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दमदार गेंदबाजी की। इन चारों खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने सात विकेट खोकर 139 रन बनाए। बहराल, बैरी मैक्कार्थी की 51 रनों की नाबाद पारी ने खेल रही टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट निकाली।