वीडियो: वनडे विश्व कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, 3 दिग्गज बन सकते हैं हेड कोच, लिस्ट में धोनी का फेवरेट भी शामिल

टीम इंडिया (Team India) को इसी साल अक्टूबर नवम्बर के महीने में वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का टूर्नामेंट खेलना है। ये टूर्नामेंट राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए बतौर हेड कोच आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है क्योंकि जब द्रविड़ को कोच बनाया गया था, तब ये कहा गया था कि उनकी नियुक्ति इस टूर्नामेंट तक ही है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाता है, तो कौन से खिलाड़ी हैं, जो हेड कोच के दावेदार हो सकते हैं। आइये इसे समझते हैं।

वीरेंद्र सहवाग

इस लिस्ट में पहला नाम भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का है जो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन सकते हैं। सहवाग को कोचिंग का अनुभव तो नहीं है लेकिन वो कई बार टीम इंडिया के साथ काम करने की इच्छा जाहिर चुके हैं। एक बार तो यह बल्लेबाज हेड कोच बनने के लिए भी आवेदन कर चुका है। हालांकि, सहवाग पंजाब किंग्स के लिए बतौर मेंटॉर काम कर चुके हैं। ऐसे में वो हेड कोच पद के लिए फिट भी बैठते हैं।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अगर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं, तो भारतीय खिलाड़ी ठीक इंग्लैंड की तरह खेल सकते हैं। ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग में इंग्लैंड की टेस्ट टीम काफी विस्फोटक अंदाज में खेल रही है। एक बार सहवाग ने कहा था कि वो टीम इंडिया के हेड कोच तभी बनेंगे, जब उन्हें उनकी पसंद के स्टाफ मिलेंगे।

स्टीफन फ्लेमिंग

इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का है, जो न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान हैं और साथ ही साथ वो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच भी हैं। फ्लेमिंग राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को रिप्लेस करने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। फ्लेमिंग की कोचिंग में चेन्नई सुपरकिंग्स एक नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है। साथ ही उनकी कोचिंग में चेन्नई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के अलावा कई बार फ़ाइनल का भी सफर तय किया है।

बता दें कि स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) 2008 से ही चेन्नई की फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। 2008 में वो बतौर खिलाड़ी खेले और 2009 में संन्यास के बाद उन्हें कोच नियुक्त कर दिया गया। इसके बाद 2010 में चेन्नई पहली बार आईपीएल में चैम्पियन बनी और अगले सीज़न में फिर से आईपीएल जीता। वहीं, जब चेन्नई बैन हुई थी, तब भी उन्होंने धोनी का साथ नहीं छोड़ा और 2016 में वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कोच बने। 2018 में चेन्नई की वापसी के साथ ही फिल्मिंग की वापसी हुई और चेन्नई चैम्पियन बनी। ऐसे में वो इस रोल के लिए फिट बैठते हैं।

आशीष नेहरा

इस लिस्ट में तीसरा नाम आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का है, जो भारत के पूर्व खिलाड़ी के साथ ही वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के हेड कोच भी हैं। नेहरा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को रिप्लेस करने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। नेहरा ने 2022 में बतौर कोच डेब्यू किया और पहले ही सीज में गुजरात को चैम्पियन बना दिया।

इस बार भी उनकी टीम ने फ़ाइनल तक का सफर तय किया जहाँ गुजरात रनरअप रही थी। नेहरा की खास बात ये है कि वो बाउंड्री पर खड़े रहकर भी खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं और कप्तान को रणनीति समझाते रहते हैं। ऐसे में अगर नेहरा टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं, तो इसमें भारत का फायदा है।