वीडियो: 6,6,4,4,4,4,4,4,4..रिंकू सिंह ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ठोक डाले 163 रन

आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं रिंकू सिंह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो रणजी मैच के दौरान का है. उस मैच में रिंकू सिंह ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 163 रन की शानदार पारी खेली थी. उस मैच के दौरान रिंकू ने कई बॉउंड्री भी लगाए थे और अब रिंकू सिंह के उस प्रदर्शन के वीडियो को देखने के बाद से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

रणजी मैच के दौरान जब अपने बल्लेबाजी से रिंकू सिंह ने मचा दिया था कोहराम

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जबसे आईपीएल में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े हैं तभी से उनकी चर्चा हो रही है. हालांकि, रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में कई बार अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कोहराम मचा चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो साल 2018 के एक रणजी मैच के दौरान का है. इस वीडियों में रिंकू सिंह शतकीय पारी खेलने के बाद से सेलीब्रेट करते हुए नज़र आ रहे हैं.

बात करे इस मैच के बारे में तो इस मैच में रिंकू सिंह ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 163 रन की पारी खेली थी. रिंकू सिंह ने अपने इस पारी के दौरान 13 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे. उस दौरान रिंकू का स्ट्राइक रेट 71.92 का था.

घरेलू क्रिकेट मे कैसा है रिंकू सिंह का अब तक का प्रदर्शन

रिंकू सिंह के घरेलू क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने फर्स्ट क्लास के अब तक कुल 40 मुकाबले खेले हैं जिसके 59 इनिंग में उन्होंने 59 की औसत से 2875 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने अब तक 50 मुकाबले खेले हैं जिसके 46 इनिंग में रिंकू सिंह ने 53 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1749 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने अपने करियर में टी-20 के कुल 89 मुकाबले खेले हैं जिसके 81 इनिंग में उन्होंने 1768 रन बनाए हैं. टी-20 में रिंकू सिंह 10 बार अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.