वीडियो: अगले टेस्ट से पहले इस दिग्गज गेंदबाज ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान, कोहली का था जिगरी यार

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम भी एक समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं और एशेज सीरीज खेला जा रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 5 मैचों की एशेज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है। जबकि सीरीज का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं, चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने एक बार फिर संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। बता दें कि, मोईन अली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुकें थे और उन्होंने संन्यास को वापस लिया था और एशेज में खेलते हुए दिख रहे हैं। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कहने पर मोईन अली ने अपना संन्यास वापस लिया था।

मोईन अली ने दोबारा बनाया संन्यास का मन

इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ आईपीएल में आरसीबी टीम की तरफ से खेल चुके हैं और दोनों खिलाड़ी एक अच्छे दोस्त माने जाते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच से पहले मोईन अली ने दोबारा संन्यास लेने का मन मन लिया है और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं बहुत कुछ नहीं सोच रहा हूँ और फिलहाल मेरी दो मैचों की चौथा पांचवा एशेज टेस्ट पर नजर है। अगर मैं खेलता हूं तो यह आसान नहीं है मुझे टेस्ट क्रिकेट वाकई मुश्किल लगता है। निश्चित रूप से यह मेरे लिए बहुत ही कठिन और बेस्ट फॉर्मेट है।’

कोच और कप्तान बहुत जल्द कर सकते हैं बात – मोईन अली

मोईन अली ने आगे बता करते हुए कहा कि, ‘जबसे मैं टेस्ट क्रिकेट में वापस आया हूं तब से मैं वास्तव में अपने समय का बहुत आनंद ले रहा हूं। टीम में बहुत ही शानदार माहौल है और काश ऐसा 5 साल पहले होता। मैं बहुत दूर की नहीं सोच रहा हूं। मुझे यकीन है कि ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स शायद सीरीज के बाद या गर्मियों में मुझसे बात करेंगे। लेकिन मैं इस वक्त केवल एशेज सीरीज के बारे में सोच रहा हूं।’मोईन अली के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है की यह बहुत जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

मोईन अली का टेस्ट करियर

बात करें अगर मोईन अली के टेस्ट करियर की तो मोईन अली इंग्लैंड टीम के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। जबकि मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में 66 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें 27.82 की औसत से 2977 रन बनाए हैं। जबकि मोईन अली ने इतने ही मैच में 37.13 की औसत से 200 विकेट झटके हैं।