वीडियो: ऋषभ पंत का करियर खा जायेगा ये विकेटकीपर, धोनी के तरह करता स्टंपिंग, लगाता लंबे-लंबे छक्के

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेल के के मैदान से पिछले वर्ष के अंत से दूर है। उनके क्रिकेट के मैदान से दूर होने का कारण उनका भयंकर एक्सीडेंट है। अभी की बात करे तो ऋषभ पैंट नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA) में अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत इस पूरे वर्ष क्रिकेट के मैदान से दूर ही रहेंगे।

ऐसी स्थिति में टीम इंडिया ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में। कई सारे विकेट कीपर बल्लेबाजों को टीम में ट्राई कर रही है। लेकिन अब टीम इंडिया ने अपनी टीम में एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज को जोड़ा है जो धोनी की तरह ही स्टंपिंग और लंबे लंबे छक्के लगाने में माहिर है।अगर आप भी यह जानने के लिए उत्सुक है कि वो विकेटकीपर बल्लेबाज कौन है? जो धोनी की तरह ही मैदान पर लंबे लंबे छक्के लगा सकता है तो आप उन्हे आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी देख सकते है।

जितेश शर्मा कर सकते है ऋषभ पंत का करियर खत्म

जितेश शर्मा 29 वर्ष के विकेट कीपर बल्लेबाज है जो घरेलू क्रिकेट विदर्भ के लिए खेलते है। आपने जितेश शर्मा आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए देखा होगा। अगर आप भी आईपीएल के सभी मैच को देखते है तो आपने भी इन मैचेज में जितेश शर्मा की प्रतिभा देखी होगी।

जितेश शर्मा को पंजाब किंग्स और उनकी घरेलू क्रिकेट की टीम विदर्भ भी उन्हें एक फिनिशर के तौर पर ही देखती है। विदर्भ की ओर से जितेश शर्मा ने काफी सारे मैच विनिंग परियां खेली है जिन्होंने उन्हें आगे चलकर आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त करवाने में भी काफी मदद की। वही इस के आईपीएल प्रदर्शन की बात करे तो जितेश शर्मा ने सीजन में 156.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 309 रन बनाए है।

टीम इंडिया के लिए भी हुआ है जितेश का सिलेक्शन

जितेश शर्मा को हाल ही में शुरू हुई आयरलैंड टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के अंदर विकेट कीपर के तौर पर जगह प्राप्त हुई है। इसके बाद जब इंडिया की टीम एशियन गेम्स खेलने जाएगी तो उस टीम में भी जितेश शर्मा का सिलेक्शन हुआ है।

अगर इन मैच में जितेश शर्मा का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हे टीम इंडिया के लिए रेगुअलर मैच भी खेलने के लिए मिल सकता है। जितेश शर्मा भारत की टीम में अगर अच्छा प्रदर्शन करते है तो इससे टीम इंडिया की लोअर मिडल ऑर्डर की समस्या भी खत्म हो सकती है।अब देखने योग्य बात होगी कि क्या जितेश शर्मा अपने मिले हुए मौके पर चौका लगाकर ऋषभ पंत का टी20 करियर खत्म कर पाते है या नही?