वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, 712 विकेट और 4 हजार रन बनाने वाले ऑलराउंडर को मिला मौका

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 8वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। जबकि फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया तुरंत भारत लौट आई और 22 सिंतबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की तैयारी में जुट गई है।

वहीं, एशिया कप के तुरंत बाद यानी सोमवार को देर रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का एलान किया है। सोमवार को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम के स्क्वाड का ऐलान किया।

वर्ल्ड कप से पहले तीन वनडे मैचों की खेली जाएगी सीरीज
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जान है। जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अपनी तैयारियों और भी मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 22 सिंतबर से होगा और सीरीज का आखिरी मैच 27 सिंतबर को खेला जाएगा। वहीं, इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना वर्ल्ड कप का पहला मैच में 8 अक्टूबर को एक साथ ही खेलेगी।

अश्विन की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में स्पिनर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अश्विन को मौका मिला है। बता दें कि, अश्विन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेला है और अबतक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 272 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 4076 रन और 712 विकेट झटके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्द कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।