वीडियो: गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी को समझा बेकार, उसी ने 8 गेंदों पर 8 छक्के लगा गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का टूर्नामेंट जब खत्म हुआ तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार ख़िताब पर कब्जा जमाया। इस सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की अगर हम बात करें तो ये टीम प्लेऑफ तक गई थी। नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को एलिमिनेटर मुकाबले तक लेकर गए जहाँ मुंबई ने इस टीम को हरा दिया। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी को नहीं दिया, जो मैच विनर बन सकता था लेकिन अब इसने 8 छक्के लगाकर कोहराम मचा दिया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

8 छक्के जड़ डेनियल सैम्स ने मचाया कोहराम

दरअसल, इंग्लैंड में इस टी20 ब्लास्ट का टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहाँ बारिश की वजह से एसेक्स ने मिडिलसेक्स को डकवर्थ लुईस नियम से 22 रन से हराया। इस मैच में कंगारू बल्लेबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 24 गेंदों में 67 रन की पारी खेली, जिसकी बदलौत एसेक्स की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 237 तक पहुंच पाया।

इस मुकाबले में डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने तूफानी बल्लेबाजी की और छक्कों की बारिश कर दी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक नहीं बल्कि 8 छक्के लगाए। इसके साथ ही उनके बल्ले से 2 चौके भी निकले जबकि गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट चटकाया।

गौतम गंभीर ने की नाइंसाफी

गौरतलब है कि ये ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा था। नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 75 लाख की बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूरे सीजन में उन्हें बेच पर बिठाए रखा। एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं दिया।

इससे पहले 2022 में सैम्स मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे जहाँ उन्होंने 11 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे। बता दें कि मुंबई के आलावा वो दिल्ली और बैंगलोर का भी हिस्सा रह चुके हैं। फिलहाल ये खिलाड़ी टी20 ब्लास्ट में धूम मचा रहा है। एसेक्स के लिए वो 9 मैचों में 176.74 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बना चुके हैं।