वीडियो: टीम इंडिया को मिला हार्दिक-जडेजा से भी घातक ऑलराउंडर, 133 मैचों में झटके 410 विकेट, बना डाले 6567 रन

टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा सबसे घातक ऑलराउंडर माने जाते हैं और वो दोनों खिलाड़ी अपने बल्ले के साथ-साथ अपने गेंदबाजी के दम पर भी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको भारत के उभरते हुए एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा से भी ज्यादा घातक ऑलराउंडर हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़ों को देखने के बाद से कई क्रिकेट के प्रशंसक तो इस बात से हैरान है कि अब तक उनको भारत के राष्ट्रीय टीम में मौका क्यों नहीं मिला है.

मिलिए हार्दिक-जडेजा से भी घातक ऑलराउंडर से

भारत एक क्रिकेट प्रेमी देश हैं, यहां क्रिकेट खेलना और देखना दोनों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और अब तो भारत में काफी छोटे-छोटे जगहों से क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी उभर रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर भारत के एक उभरते हुए ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी की जमकर चर्चा हो रही है क्योंकि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

दरअसल, जलज सक्सेना केरल के तरफ एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं और उन्होंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास के अब तक 133 मुकाबले खेले हैं जिसके 211 इनिंग में उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 34 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6567 रन बनाए हैं.

फर्स्ट क्लास में उन्होंने अब तक 14 बार शतकीय पारी तो 32 बार अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 133 मुकाबलों के 219 इनिंग में 2.74 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 410 विकेट अपने नाम किए हैं. जलज सक्सेना के फर्स्ट क्लास में इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी उनको भारत के राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिला है और इसको लेकर क्रिकेट के प्रशंसक हैरान हैं.

भारतीय टीम मे शामिल करने के लिए फैंस कर रहे हैं मांग

जलज सक्सेना ने फर्स्ट क्लास में लिस्ट-ए के कुल 104 मुकाबले खेले हैं जिसके 90 इनिंग में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 25 की औसत से 2035 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 94 इनिंग में उन्होंने 4.41 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 117 विकेट हासिल किए हैं. जलज सक्सेना के घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन को देखने के बाद से उनके फैंस जल्द से जल्द उनको टीम इंडिया में मौका देने की बात कर रहे हैं.