वीडियो: हार्दिक पांड्या का करियर खाने आ रहा ये ख़तरनाक ऑलराउंडर, 150kmph से करता बॉल, लगाता लंबे-लंबे छक्के

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है. यही कारण है कि मौजूदा समय में हार्दिक को भारत की टी-20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइंटस की टीम की कप्तानी संभाली थी और पहले ही साल अपनी गुजरात को जीत दिला दी थी.

वहीं आईपीएल 2023 में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से गुजरात टाइंटस की टीम ने इस साल आईपीएल की उपविजेता का खिताब भी हासिल किया है. हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को देखकर फैंस को लगता है कि वो आने वाले समय में भारतीय टीम के तीनों फार्मेट के कप्तान बनेंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा चर्चाओं में नज़र आ रहा है और उस खिलाड़ी को लेकर क्रिकेट प्रशंसको का मानना है कि वो हार्दिक पांड्या का करियर भी खा सकता है.

हार्दिक के करियर के लिए ख़तरा साबित हो सकते हैं नागरकोटी

हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कमलेश नागरकोटी एक तेंज गेंदबाज हैं और 150kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं इसके अलावा वो नीचले क्रम में आकर काफी अच्छा बल्लेबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई बार नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि हार्दिक पांड्या के करियर को कमलेश नागरकोटी से ख़तरा बताया जा रहा है. अब देखना ये है कि क्या सच में वो हार्दिक पांड्या के करियर के लिए ख़तरा साबित होते हैं या नहीं.

घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसा है कमलेश नागरकोटी का प्रदर्शन

कमलेश नागरकोटी के घरेलू क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट के कुल 3 मुकाबले खेले हैं जिसके 5 इनिंग में गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 4.14 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए हैं. वहीं कमलेश ने लिस्ट-ए क्रिकेट के कुल 22 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 4.76 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने अपने करियर में अब तक टी-20 के कुल 25 मुकाबले खेले हैं जिसके 24 इनिंग में उन्होंने 8.14 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट हासिल किया है.