वीडियो: 6,6,6,6,6,6,6,6.. टूटे विश्व क्रिकेट के सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड, 10 ओवर में इस टीम ने बना डाले 186 रन

क्रिकेट के दुनिया में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बन जाते हैं जिसकी चर्चा पुरी दुनिया में होती है और ऐसा ही एक रिकॉर्ड इन दिनों ईसीएस चेकिया टी-10 के एक मुकाबले में देखने को मिला है.

दरअसल, इन दिनों ईसीएस चेकिया टी-10 खेला जा रहा है और हाल ही में ईसीएस चेकिया टी-10 के एक मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड बना है जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, ईसीएस चेकिया टी-10 में प्राग सी.सी की टीम ने मात्र 10 ओवर में 186 रन बना दिए.

प्राग सी.सी की टीम ने 10 ओवर में बनाए 186 रन

ईसीएस चेकिया टी-10 का 7वां मुकाबला आज प्राग सी.सी और प्राग बारबेरियन सी.सी के बीच खेला गया. जिसमें प्राग सी.सी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 186 रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी-20 क्रिकेट में 20 ओवर में 186 रन बनाना काफी ज्यादा मुश्किल माना जाता है और प्राग सी.सी की टीम ने केवल 10 ओवर में ही ये कारनाम करके दिखा दिया है जिसके बाद से अब सोशल मीडिया पर प्राग सी.सी की टीम की जमकर चर्चा हो रही है.

बता दें कि उस मुकाबले में प्राग सी.सी के तरफ से नईम लाला ने 14 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रन, अरुण अशोकन ने 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन, सबावून डेविसी ने 22 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 74 रन और रितिक तोमर ने 9 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 रन की शानदार पारी खेली थी.

प्राग बारबेरियन सी.सी की टीम लक्ष्य हासिल करने में रही असफल

प्राग सी.सी की टीम के द्वारा दिए गए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई प्राग बारबेरियन सी.सी की टीम 10 ओवर में 106 रन ही बना पाई. प्राग बारबेरियन सी.सी के तरफ से केवल विकेटकीपर बल्लेबाज दिव्येन्द्र सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था. दिव्येन्द्र सिंह ने 35 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रन बनाए थे और इसके बावजूद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.