वीडियो: एशिया कप में मिली सफलता के बाद फिर बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव, वर्ल्ड कप से पहले लिया बाबा का आशीर्वाद, तस्वीरें वायरल

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)को एशिया कप 2023 में शामिल किया गया था. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई. इस टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाज़ा गया. हालांकि अब विश्व कप के लिए अपनी तैयारियां शुरु करेंगे. उससे पहले उन्होंने बागेशवर धाम में पहुंच कर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लेने पहुंच गए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खास बात यह है कि वह इस बार अपने परिवार के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे हैं.

बाबा के दरबार में पहुंचे कुलदीप यादव

एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें विश्व कप में हिस्सा लेना है, जिसका आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले उन्होंने बाबा बागेश्वर धाम पहुंच कर धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुलदीप पूजा भी कर रहे हैं. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

एशिया कप 2023 से पहले भी आशीर्वाद लेने पहुंचे थे कुलदीप

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के आगाज़ से पहले भी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बाबा के दरबार में पहुंचे थे, उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के विषय में बाबा से आशीर्वाद लिया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने एशिया 2023 में कमाल भी किया. वहीं कुलदीप मेगा इवेंट से पहले वृंदावण में भी घुमते हुए नज़र आए थे. बहरहाल एक बार फिर उनकी तस्वीर चर्चा में आ गई है. फैंस तस्वीर को जमकर पसंद कर रहे हैं.

कैसा रहा कुलदीप यादव का प्रदर्शन

कुलदीप यादव 9Kuldeep Yadav) ने टीम इंडिया की ओर से एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लिया. उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट अपने नाम किया था. इसके साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाते हुए 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. वहीं फैंस को विश्व कप 2023 में कुलदीप से काफी उम्मीदें है. बात उनके करियर की करें तो उन्होंने 8 टेस्ट मैच में 34 विकेट, 89 मैच में 150 विकेट, और 32 टी-20 खेलते हुए उन्होंने 52 विकेट अपने नाम किए हैं.