वीडियो: पहले रोहित ने की नाइंसाफी, अब हार्दिक तोड़ेंगे इस खिलाड़ी का दिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं देंगे मौका

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस साल जुलाई और अगस्त में होने वाली वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए मैच कार्यक्रम और वेन्यू की घोषणा कर दी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होने वाली है, जो त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का आखिरी टी20 मैच 13 अगस्त को होगा। इसी बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस खिलाड़ी के साथ हमेशा नाइंसाफ़ी की है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी कुछ ऐसा ही इस खिलाड़ी के साथ करने को सोच रहे हैं। फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अगर हार्दिक विंडीज दौरे पर टी20 टीम के कप्तान बनते हैं, तो वो मैच विनर खिलाड़ी का दिल तोड़ेंगे।

इस खिलाड़ी का दिल तोड़ेंगे रोहित शर्मा

दरअसल, जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम कोई और नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल है जिनके साथ पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नाइंसाफी की और अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस गेंदबाज का दिल तोड़ेंगे। इसके पीछे की बड़ी वजह है चहल का ख़राब प्रदर्शन।

कप्तान हार्दिक इस गेंदबाज को विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में प्लेइंग 11 में जगह नहीं देंगे। यूजी ने पिछली 9 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 8 विकेट ही हासिल कर पाए हैं। वहीं, इसमें से तीन टी20 मैचों में तो वो एक विकेट तक नहीं चटका पाए हैं।

चहल की जगह इस खिलाड़ी को मौका

गौरतलब है कि अगर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिलता है तो वेस्टइंडीज दौरे पर किस खिलाड़ी को टी20 में हार्दिक मौका दे सकते हैं। तो आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल हो सकते हैं, जो चहल से भी घातक स्पिनर हैं। अक्षर अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को चकनाचूर कर सकते हैं।

साथ ही प्लेइंग 11 में अक्षर को जडेजा का भी साथ मिलेगा जो विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ तूफानी गेंदबाजी भी करते हैं। मतलब यूजी को उनके ख़राब आंकड़ों की वजह से टीम इंडिया से ड्रॉप किया जा सकता है। टी20 विश्व कप 2022 में शायद इसी वजह इ इस गेंदबाज को मौका नहीं मिला था।