वीडियो: मोहम्मद शमी ने दिए थे एक ऑटो ड्राइवर के बेटे को अपने जूते, अब उसी ने छीन ली टीम में उनकी जगह

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर व्यस्त है। इस दौरे में भारतीय टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी 20 मैचों की शृंखला खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया है।

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट शृंखला के पहले मैच में जहां यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। तो वहीं दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला।

मुकेश कुमार ने छीनी मोहम्मद शमी की जगह

टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही इस शृंखला के लिए आराम दिया गया है। इस शृंखला के लिए उनकी जगह टीम में युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को शामिल किया गया है। मुकेश कुमार दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर की जगह खेलने उतरे हैं। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरी है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। ओवल का यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ही मददगार माना जाता है।

इसी बात को ध्यान में रखकर टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया है। भारतीय टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है ऐसे में इस युवा तेज गेंदबाज के पास खुद को साबित करने का बहुत बड़ा मौका है।

मोहम्मद शमी को अपना आइडल मानते हैं मुकेश कुमार

इंडियन क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मोहम्मद शमी को अपना आदर्श मानते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट बंगाल की तरफ से खेलते हैं। मुकेश को जब भी अपनी गेंदबाजी में किसी प्रकार का संशय होता है तो वो बेझिझक होकर अपने आइडल मोहम्मद शमी के पास पूछने के लिए जाते हैं । साल 2018 के रणजी सत्र के दौरान मोहम्मद शमी ने मुकेश को अपने जूते गिफ्ट के तौर पर दिए थे।