वीडियो: विराट कोहली का करियर खाने आ रहा भारत का क्रिस गेल, लगाता लंबे-लंबे छक्के, खेलता तूफानी पारियां

19 जुलाई को भारत-ए और पाकिस्तान-ए की टीम के बीच इमर्जिंग एशिया कप का 12वां मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत के तरफ से युवा बल्लेबाजा साईं सुदर्शन ने अपने शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम के जीत दिला दी.

उस मुकाबले में यश धुल के कप्तानी में साईं सुदर्शन ओपनिंग करने आए थे और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 110 गेंदों में 104 रन की पारी खेल भारतीय टीम इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइंटस के तरफ से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था जिसको देखने के बाद से ही उनके फैंस जल्द से जल्द भारतीय टीम में उनको मौका देने की बात कर रहे हैं वहीं अब पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेल साईं सुदर्शन ने भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भी खुश कर दिया है.

विराट कोहली को साईं सुदर्शन कर सकते हैं रिप्लेस

साईं सुदर्शन ओपनिंग और मिडिल आर्डर दोनों में फिट बैठते हैं और उन्होंने ओपनिंग करते हुए भी रन बनाए हैं और मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए रन बनाते आए हैं. भारतीय टीम में रोहित शर्मा के बाद ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे अच्छे रिप्लेसमेंट नज़र आ रहे हैं लेकिन विराट कोहली के लिए अब तक कोई अच्छा रिप्लेसमेंट नहीं मिला है जो उनके चोटिल होने या गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में उनकी जगह संभाल सके हैं.

हालांकि, साईं सुदर्शन के शानदार प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वो भविष्य में विराट कोहली के अच्छे रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. आईपीएल 2023 के बाद से उन्होंने कई लीग और घरेलू मुकाबले खेले हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप में शतकीय पारी खेल उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है.

आपको बता दें कुछ लोग तो साईं सुदर्शन को भारत का क्रिस बता रहे हैं. दरअसल, साईं सुदर्शन क्रिस गेल की तरह ही काली पट्टी बांध के खेलते हैं और काफी लंबे-लंबे शॉर्ट खेलने में माहिर हैं और एक बार सेट होने के बाद जल्दी आउट भी नहीं होते हैं और इसी वजह से लोग उन्हें भारत का क्रिस गेल कह रहे हैं.

आखिरी के 10 मुकाबलों में कुछ ऐसा रहा साईं सुदर्शन का प्रदर्शन

साईं सुदर्शन के आखिरी के 10 मुकाबलों में 6 टी-20, 1 फर्स्ट क्लास और 3 लिस्ट-ए क्रिकेट के मुकाबले शामिल हैं जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक के मदद से 567 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 56 का रहा है. हालांकि, अब देखना ये है कि भारतीय टीम के चयनकर्ता कब इस प्रतिभावान खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका देते हैं.