वीडियो: संजू सैमसन ने हार्दिक पंड्या के चेले का उतारा भूत, 1 ओवर में कूटे इतने रन मुंह छुपाने को हुआ मजबूर, VIDEO वायरल

आरयलैंड और भारत के बीच 20 अगस्त को डबलिन में दूसरा मुकाबला खेला. इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए.

जिसमें सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की पारी खेली. वहीं इस मैच के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हार्दिक पांड्या के चेले के एक ओवर में 18 रन कूट डाले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Sanju Samson ने हार्दिक के चेले के ओवर में लूट 18 रन

टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में मेजबान आयरलैंड के सामने जीते के लिए 185 रनों का स्कोर रखा. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. जबकि मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए संजू सैमसन ने बड़े हिट्स दिखाए.

संजू ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. इस दौरान संजू के बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. इस पारी के दौरान सैमसन ने हार्दिक पांड्या की गुजरात के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाद जोशुआ लिटिल (Joshua Little) की जमकर क्लास ली. संजू ने जोशुआ के 1 ओवर में छक्के- चौको की बरसात करते हुए 4,4,4,0,6,0 (18) रन कूट डाले.

जोशुआ लिटिल IPL में GT के लिए खेलते हैं

आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) घातक गेंदबाजी करने के लिए जाते हैं. इस युवा खिलाड़ी को IPL 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. 2022 में जोशुआ लिटिल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 10 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान लिटिल बेस्ट फिगिर 2/25 रहा. बता दें कि जोशुआ लिटिल आयरलैंड के लिए 58 T20I खेल चुके हैं. जिसमें 68 विकेट अपने नाम किए.