वीडियो: 24 महीने में सिर्फ 11 वनडे, रोहित शर्मा कर रहे इस भारतीय खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, संन्यास ले छोड़ सकता है देश

इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप करवाने का तैयारी मे हैं जिसकी मेजबानी अबकि बार भारतीय टीम करने वाली है। इसको लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ी पूरी तरह से लगे हुए है। अगले महीने से इसको लेकर भारतीय टीम तैयार हो जाएगी। लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया मे एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसके साथ पहले भी कई कप्तानों ने दगाबाजी किया है और फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान भी से वैसे ही कर रहे है। भारतीय कप्तान द्वारा बार-बार अनदेखी की वजह से ये विकेटकीपर-बल्लेबाज जल्द संन्यास का ऐलान कर सकता है। साथ ही ये खिलाड़ी किसी और टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकता है।

विराट के बाद रोहित शर्मा कर रहे संजु सैमसन के साथ नाइंसाफी

टीम इंडिया के लिए काफी समय से उपस्थित विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन के साथ बीसीसीआई ने अब अति कर दिया है। खिलाड़ी के पास इतना अनुभव और प्रतिभा होने के बाद भी टीम इंडिया के चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा नाइंसाफ़ी कर रहे है। संजु सैमसन ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था। इसके बाद इन्हे टीम इंडिया मे ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

संजु के आठ साल के करियर मे भारतीय टीम के कप्तानों ने मात्र 28 मैच मे ही मौका दिया है, जबकि आईपीएल मे ये खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन और टीम को अच्छे कप्तानी से लीड करते हुए टीम को आईपीएल के फाइनल मे ले जा चुके है। लेकिन फिर भी टीम इंडिया मे मौका नहीं मिल पा रहा है। साल 2022 में वनडे मे डेब्यू करने के बाद भी संजु को रोहित शर्मा ने अब तक मात्र 11 मैच मे मौके दिए है।

स्कॉट ने संजु सैमसन को दिया न्यूज़ीलैंड से खेलने का ऑफर

संजु सैमसन को टीम मे मौका ने मिलने के बाद न्यूज़ीलैंड के एक पूर्व खिलाड़ी ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। इस पूर्व कीवी खिलाड़ी ने अपने टीम की ओर खेलने तक का ऑफर दे दिया। स्कॉट स्टायरिस ने अपने बयान ने कहा कि, ‘संजू सैमसन की टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को कोई कद्र नहीं है। जबकि संजू सैमसन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें अब न्यूजीलैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बारे में सोचना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने तो यह भी कहा था कि न्यूजीलैंड के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में संजू को शामिल कर लेना चाहिए।’