वीडियो: 42 चौके 9 छक्के, ऋषभ पंत ने रणजी में किया कमाल, सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 51 गेंद पर ही ठोक डाले 222 रन

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयावह कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, इस कार दुर्घटना की वजह से ये लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। फिलाल ऋषभ पंत नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलोर में हैं और वहाँ पर वो तेजी के साथ रिकवर हो रहे हैं, हाल ही में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की एक ताज़ा मेडिकल रिपोर्ट साझा की थी और उस रिपोर्ट के अंदर बताया गया था कि, ऋषभ अब तेजी के साथ रिकवर हो रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट की प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी है।

जब से ऋषभ पंत के समर्थकों ने इस खबर को सुना है वो फूले नहीं समा रहे हैं, इस दिनों सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और उस वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि ऋषभ पंत आक्रमकता के साथ गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं।

तिहरा शतक लगाकर ऋषभ पंत ने लूट ली महफ़िल
\
जैसा की आप स्भी लोगों की पता है कि, ऋषभ पंत बहुत ही आक्रमक बल्लेबाज हैं और वो अपनी बल्लेबाजी के दौरान तूफ़ानी बल्लेबाजी ही करना पसंद करते हैं। ऋषभ ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया था साल 2016 के रणजी सीजन में जहाँ पर उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार तिहरा शतक लगाए थे। हालांकि इस मैच में ऋषभ पंत के अलावा महाराष्ट्र के बल्लेबाज स्वप्निल गुगले ने भी एक तिहरा शतक लगाया था लेकिन ऋषभ पंत के इस आक्रमक तिहरा शतक के आगे उनकी पारी पूरी तरह से धूमिल हो गई।

ऋषभ पंत ने खेली 308 रनों की आक्रमक पारी
अगर बात करें महाराष्ट्र के खिलाफ ऋषभ पंत के द्वारा खेली गई इस तिहरा शतकीय पारी की तो ये पारी ऋषभ पंत के करियर की सबसे शानदार प्रथम श्रेणी पारियों में से एक थी। इस मैच में ऋषभ पंत ने करीब 514 मिनट तक क्रीज पर रुके थे और उन्होंने इस दौरान 236 गेदों का सामना करते हुए 42 चौकों और 9 शानदार छक्कों की मदद से 308 रन बनाए थे। अगर ऋषभ पंत की आक्रमकता की बात की जाए तो उन्होंने बाउंड्री की मदद से ही महज 51 गेदों 222 रन ठोक दिए थे।

कुछ ऐसा है टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और टेस्ट क्रिकेट में तो इन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। ऋषभ पंत ने अपने करियर में खेल गए 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं, इस दौरान पंत के बल्ले से 5 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियाँ निकली है।