वीडियो: 6,6,6,6,6..भारत को मिला 18 साल का नया धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को धोया, 13 छक्के ठोक बनाए 117 रन, झटके 4 विकेट

आईपीएल के बाद इंडिया में कई और टी20 लीग शुरुआत की शुरुआत हो चुकी है और नए खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023) में 19 जून को पुनेरी बप्पा बनाम ईगल नासिक टाइटन्स (Puneri Bappa vs Eagle Nashik Titans) के बीच लीग का 7वां मुकाबला खेला गया।

इस मैच में ईगल नासिक टाइटन्स टीम के युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक लगाया। इस शानदार शतकीय पारी के लिए अर्शिन कुलकर्णी की जमकर तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि, इस मुकाबले में पुनेरी बप्पा टीम इस तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) भी खेलते हुए नजर आए।

अर्शिन कुलकर्णी ने खेली तूफानी पारी

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023) में सोमवार को पुनेरी बप्पा बनाम ईगल नासिक टाइटन्स के बीच खेले गए मुकाबले में ईगल नासिक टाइटन्स टीम ने पहले बल्लेबाजी की और टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने शानदार पारी खेली और मात्र 54 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली। अर्शिन कुलकर्णी ने अपनी शतकीय पारी में 3 चौके और 13 छक्के लगाए।

अर्शिन कुलकर्णी ने ऋतुराज गायकवाड़ टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 216.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और पुनेरी बप्पा टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बात करें अगर अर्शिन कुलकर्णी की बाउंड्री रन की तो उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 90 रन बनाए। वहीं, अर्शिन कुलकर्णी ने शानदार गेंदबाजी भी की और मात्र 21 रन देकर 4 विकेट झटके।

पुनेरी बप्पा टीम को मिली 1 रनों से हार

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईगल नासिक टाइटन्स टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाने में सफल रही। ईगल नासिक टाइटन्स की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी ने 117 रनों की पारी खेली उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 28 गेंदों में 41 रन बनाए।

वहीं, 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुनेरी बप्पा टीम ने भी लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से की लेकिन टीम मैच आखिरी गेंद पर 1 रन से हार जाती है। पुनेरी बप्पा टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबतड़तोड़ पारी खेली और मात्र 23 गेंदों में ही 50 रन बना दिए। हालांकि, यह पारी टीम के लिए काम नहीं आ सकी और पुनेरी बप्पा टीम को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र 1 रनों से हार का सामना करना पड़ा।