वीडियो: एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने से नाराज ये 5 भारतीय क्रिकेटर लेंगे संन्यास, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल

बीसीसीआई मैनेजमेंट ने अभी कुछ देर पहले ही एशिया कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय स्क्वाड का अनाउंसमेंट कर दिया है। इस स्क्वाड में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिले हैं जिनको देखने के बाद सभी लोग हैरान हो गए हैं। स स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो लंबे समय से टीम से बाहर थे, लेकिन अब इसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले उन्हे जगह दी गई है।

इन खिलाड़ियों की जगह पर टीम में शामिल किए गए नए खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब इन्हे टीम से बाहर कर दिया है। आज हम 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एशिया कप 2023 की स्क्वाड में शामिल होने चाहिए थे।

इन 5 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी

संजू सैमसन

संजू सैमसन को टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। इनको टीम के अंदर एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है। बीसीसीआई के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एशिया कप 2023 के लिए जो स्क्वाड अनाउंस किया है उसके अंदर इस विकेट विकेट कीपर को शामिल नहीं किया गया है। अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में संजू सैमसन के बल्ले से रन निकले थे।

शिखर धवन

टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज को मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से इग्नोर किया जा रहा था, लेकिन जब इन्हे एशियन गेम्स के स्क्वाड में जगह नहीं मिली तो यह कयास लगे जा रहे थे कि, हो सकता है शिखर धवन एशिया कप और वनडे विश्वकप के लिए मैनेजमेंट की नजर में हों। लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है, बीसीसीआई मैनेजमेंट ने शिखर धवन को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है।

वाशिंग्टन सुंदर

टीम इंडिया के उभरते हुए ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर को टीम इंडिया के अंदर जितने भी मौके मिले हैं उन्होंने उस मौके को खूब भुनाया है। वाशिंग्टन सुंदर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और इसके साथ ही दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। श्रीलंका की पिचों में वाशिंग्टन सुंदर टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। वाशिंग्टन सुंदर की जगह टीम में शार्दूल ठाकुर को चुना गया है।

रिंकू सिंह

इन दिनों भारतीय क्रिकेट में जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा ऊपर आ रहा है उस खिलाड़ी का नाम है रिंकू सिंह। रिंकू सिंह ने अभी हाल ही में अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया है और उन्होंने पहले ही मैच में टीम इंडिया के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली थी। रिंकू सिंह एक लोवर ऑर्डर बल्लेबाज हैं जो तेजी एक साथ रन बनाए में सक्षम हैं, श्रीलंका की कंडीशन में रिंकू सिंह बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे।

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई को युजवेन्द्र चहल का उत्तराधिकारी माना जाता था और यह देखा भी गया है जिस सीरीज या मैच में युजवेन्द्र चचल को आराम दिया जाता था उस जगह पर टीम के अंदर रवि बिश्नोई को मौके दिए जाते थे। लेकिन बीसीसीआई मैनेजमेंट के द्वारा चुनी गई इस टीम में अब न तो युजवेन्द्र चहल को शामिल किया गया है और न ही रवि बिश्नोई को।

एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

बैकअप – संजू सैमसन