वीडियो: एशिया कप में नहीं चुने गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा ने कहा, ‘सीधा खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023.’

एशिया कप 2023 के लिए आज टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। जैसा कि अनुमान था टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। दोनों ही खिलाड़ी चोट के बाद बेंगलुरू में स्थित नैशनल क्रिकेट अकेडमी में रीहेब कर रहे हैं।

इसके साथ ही टीम में तिलक वर्मा को बड़ा मौका दिया गया है एशिया में 3 बड़े खिलाड़ियों चुना नहीं गया है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए इस बात के संकेत दे दिए कि ये 3 खिलाड़ी सीधे वर्ल्ड कप की स्क्वाड में देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी।

रोहित शर्मा ने कहा ये तीनों वर्ल्ड कप 2023 खेल सकते हैं!

एशिया कप 2023 के लिए आज टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें कई बड़े हैरानी भरे फैसले लिए गए हैं। टीम में तिलक वर्मा को बिना कुछ किये ही जगह मिल गई है। इसके साथ ही मुख्य टीम से संजू सैमसन का नाम गायब है। संजू सैमसन को टीम में बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है।

टीम चुने जाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए। जिसमें एक पत्रकार ने कप्तान रोहित शर्मा से युज़वेन्द्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और दिग्गज रविचंद्रन आश्विन को लेके सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,’विश्व कप के लिए रवि अश्विन, चहल और सुंदर सहित किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हैं’

आश्विन-चहल और सुंदर को नहीं मिली एशिया कप में जगह

टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युज़वेन्द्र चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया के अहम हिस्सा बने हुए हैं। अभी हाल ही में उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज में मौका दिया गया था। हालांकि जहां उनके प्रदर्शन ने सिलेक्टर्स को प्रभावित नहीं किया। इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे थे।

उन्होंने वनडे में पिछले एक साल से काफी कम क्रिकेट खेली है। वहीं रविचंद्रन आश्विन की बात करें तो उनकी उम्र को देखते हुए और उनके पिछले व्हाइट बॉल के रिकॉर्ड को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम में नहीं चुना है। अब देखना होगा वर्ल्ड कप 2023 में इनमें से कोई टीम की स्क्वाड में जगह बना पाते हैं या नहीं।