वीडियो: टीम इंडिया के लिए 108 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने किया इंग्लैंड का रुख, अब वहीं से खेलेगा वनडे क्रिकेट

भारतीय टीम अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। जहाँ टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज खेलनी है। टेस्ट टीम में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी होगी जिनमें चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खामोश रहा था। 2023-25 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। टेस्ट क्रिकेट में अपना खोया फॉर्म वापस पाने के लिए टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अगले महीने इंग्लैंड चले जाएंगे।

चेतेश्वर पुजारा अगले महीने जाएंगे इंग्लैंड!

भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड चले जाएंगे। चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ससेक्स की काउंटी टीम से खेलते हैं, पिछले सीजन चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की ओर से बतौर कप्तान खेले थे।

उन्होंने सससेक्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1000 से भी ज्यादा रन बनाए थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का दारोमदार चेतेश्वर पुजारा पर था।हालांकि काउंटी में खेलने के बाद भी इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

इस साल टीम इंडिया को खेलने हैं 19 टेस्ट

2023-25 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से टीम इंडिया के कारवां का आगाज होगा, इसके बाद टीम इंडिया साउथअफ्रीका जाएगी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने। उसके बाद टीम इंडिया घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 2 टेस्ट बंगदेश और 3 न्यूज़ीलैंड से घर में खेलने हैं। सबसे आखिर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।