वीडियो: पंत-संजू-ईशान-राहुल? एक अनार 4 बीमार, जानें कौन होगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विकेटकीपर

भारत में इस साल का वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जा सकता है।

हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है लेकिन सभी ही टीमें वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई हैं। जबकि टीम इंडिया भी जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर सकती है।

लेकिन टीम इंडिया में स्क्वाड में वर्ल्ड कप की टीम में एक विकेटकीपर स्थान के लिए चार बड़े खिलाड़ियों में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं की वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में कौन सा विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह टीम में बना पाएगा।

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में भी संजू सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा था और विकेटकीपिंग भी संजू बेहतरीन करते हैं। जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन वर्ल्ड कप का न खेलने का अनुभव संजू सैमसन को महंगा पड़ सकता है और उनकी जगह किसी और विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।

ईशान किशन की लग सकती है लॉटरी

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर सुर्खियों में बने थे। लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में ईशान किशन की किस्मत खुल सकती है और उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन ईशान किशन को बड़े मैच का अनुभव नहीं है जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा शामिल नहीं कर सकते हैं।

केएल राहुल के हैं सबसे ज्यादा चांस

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को वर्ल्ड कप के स्क्वाड में चुना जाना तय माना जा रहा है। जबकि केएल राहुल टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में भी शामिल किया जा सकता है। क्योंकि, केएल राहुल लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव भी है। जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। वहीं, केएल राहुल टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारी भी खेल चुके हैं।

ऋषभ पंत चोट से हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, ऋषभ पंत चोट से वापसी कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि पंत वर्ल्ड कप 2023 तक ठीक हो जाएंगे। लेकिन ऋषभ पंत को चोट के बाद सीधे वर्ल्ड कप में शामिल करना टीम इंडिया को महंगा पड़ सकता है। क्योंकि, पंत दिसंबर 2022 से क्रिकेट नहीं खेलें हैं और उन्हें वर्ल्ड कप में शामिल किया जाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।